विज्ञापन

Siri के जरिए यूजर्स की जासूसी कर रहा था Apple? अब 790 करोड़ रुपये का देगा मुआवजा

टेक जायंट Apple पर आरोप था कि Apple की डिजिटल असिस्टेंट, सीरी, यूज़र्स की प्राइवेट बातचीत सुनता था. कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में स्थित फेडरल कोर्ट 5 साल पुराने इस केस में अब समाधान करने जा रहा है.

Siri के जरिए यूजर्स की जासूसी कर रहा था Apple? अब 790 करोड़ रुपये का देगा मुआवजा
पांच साल पहले एक मुकदमा दायर किया गया था...
नई दिल्‍ली:

Hey Siri... ये करो, Hey Siri...वो करो...  Apple डिवाइस में डिजिटल असिस्टेंट Siri के आदी हो चुके लोग जरा इस खबर को ध्यान से पढ़ लें. क्योंकि अगर आपने ये खबर नहीं पढ़ी, तो हो सकता है कि आपकी चहीती Siri...आपकी सारी बातों को रिकॉर्ड कर अपने असली मालिक Apple तक पहुंचाए और वहां से आपका डेटा किसी थर्ड पार्टी को बेच दिया जाए. ये कोई मजाक नहीं है. बल्कि अमेरिका में इसकी वजह से Apple को 95 मिलियन डॉलर यानी 790  करोड़ रुपये यूजर्स को मुआवजे के तौर पर देने होंगे. अब आप समझ लो कि मुआवजा कब दिया जाता है, जब कोई गलती करता तो ही तो वो मुआवजा देने के लिए राजी होता है ना... वरना 790 करोड़ रुपये भला कौन-सी कंपनी यूजर्स को देगी. और बड़ी बात तो ये है कि Apple खुद समझौते के लिए राजी हुआ है. अब पूरी खबर को ध्यान से पढ़ें. 

टेक जायंट Apple पर आरोप था कि Apple की डिजिटल असिस्टेंट, सीरी, यूज़र्स की प्राइवेट बातचीत सुनता था. कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में स्थित फेडरल कोर्ट 5 साल पुराने इस केस में अब समाधान करने जा रहा है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पांच साल पहले एक मुकदमा दायर किया गया था, जिसमें कहा गया था कि एपल के डिवाइस जैसे iPhone, iPad, और HomePod में मौजूद Siri बिना इजाजत के यूज़र्स की निजी बातें सुन रही थी. इन बातों को रिकॉर्ड करके न सिर्फ एपल ने स्टोर किया, बल्कि बताया गया कि ये जानकारी तीसरे लोगों के साथ भी शेयर की गई थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं, न्यूज एजेंसी AP का दावा तो और भी ज्यादा परेशान करने वाला है, एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप ये भी था कि Siri के माध्यम से बातचीत तब भी रिकॉर्ड की गई, जब यूजर्स ने Siri को अपने डिवाइस में एक्टिवेट भी नहीं किया था.

खबर है कि अब Apple ने $95 मिलियन (यानी करीब 790 करोड़ रुपये) का अलग से फंड बनाया है, ताकि जिन लोगों की जानकारी बिना अनुमति के सुनी गई, उन्हें पैसे दिए जा सकें. इस समझौते पर अभी अदालत की मुहर लगना बाकी है. हालांकि, Apple ने ऑफिशियली इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

बताया जा रहा है कि हर डिवाइस के लिए लोगों को अधिकतम $20 (यानी करीब 1,660 रुपये) मिलेंगे. इसके साथ ही Apple को ये भी सुनिश्चित करना होगा कि उसने जो बातें बिना इजाजत सुनी थीं, उन्हें हटा दिया जाए. इसके अलावा, Apple को ये भी क्लियर करना होगा कि डिजिटल असिस्टेंट Siri की मदद से सुनी गई आवाज का क्या किया जाएगा, और यूज़र्स को इस पर पूरा अधिकार देना होगा. तो अब अपने किसी भी Apple डिवाइस के आस पास कोई सीक्रेट बातचीत करने से ये जरूर ध्यान में रखें कि कहीं उसपर बातचीत के Apple तक पहुंचने से आपको कोई नुकसान ना हो जाए. इस खबर ने Apple यूजर्स को वाकई बड़ा झटका दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com