विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2023

iPhone 15 सीरीज लॉन्‍च होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज के साथ ही एप्पल वॉच सीरीज 9 (Apple Watch series 9)और एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को भी लॉन्च किया है.

iPhone 15 सीरीज लॉन्‍च होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी
iPhone 15 सीरीज लॉन्‍च होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

Apple ने 12 सितंबर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च(iPhone 15 Series Launching) कर दी है. कंपनी ने  iPhone 15, iPhone 15 प्लस, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किया है. एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज के साथ ही एप्पल वॉच सीरीज 9 (Apple Watch series 9)और एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को भी लॉन्च किया है. 'वंडरलस्ट' नाम से कंपनी का ये लॉन्चिंग इवेंट कैलिफोर्निया के एप्पल हेडक्वार्टर (Apple)के 'स्टीव जॉब्स थिएटर' में हुआ. 

कंपनी ने इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है. एप्पल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है. इसमें A16 Bionic चिपसेट दिया है, जो पिछले साल के प्रो वेरिएंट में मिलता था. नॉन प्रो मॉडल्स अब परफॉर्मेंस के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होंगे. इसमें आपको बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा.

लेकिन, जैसा कि अक्सर Apple के प्रोडक्ट लॉन्च के मामले में होता आया है, इंटरनेट मीम्स और फनी कमेंट्स से भर गया है. नए मॉडल के अपने पहले के मॉडल्स के समान दिखने के बारे में चुटकुलों से लेकर कीमत पर मज़ाक उड़ाने तक, लोगों के पास ढेरों मजेदार मीम्स हैं. आइए नज़र डालते हैं इन मजेदार मीम्स पर...


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com