विज्ञापन

एक भी इंच नहीं... चीन के जमीन हड़पने के दावे पर अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी को जवाब

भाजपा नेता ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कौन नेता थे जो डोकलाम की घटना के समय चीन के अधिकारियों के साथ चाइनीज सूप पीते रहे और सेना के जवानों के साथ जाकर खड़े नहीं हुए."

एक भी इंच नहीं... चीन के जमीन हड़पने के दावे पर अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी को जवाब
कुछ नेता चीन के साथ मिलकर आरोप लगाते हैं और राजनीतिक रोटियां सेकते हैं: BJP
नई दिल्ली:

पड़ोसी देश चीन को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि कुछ लोग चीन के साथ मिलकर आरोप लगाते हैं और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते हैं, जबकि उनकी पार्टी के शासन में इस पड़ोसी देश को भारत की भूमि सौंप दी गई. ठाकुर ने शून्यकाल में यह सवाल भी उठाया कि क्या राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से पैसा लिया था और किस काम के लिए लिया था? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘अक्साई चिन का हिस्सा किसके समय चीन ने हथिया लिया. किसकी सरकार थी. हिंदी-चीनी भाई-भाई कहते रहे और पीठ में छुरा घोंपने का काम किया.'' इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शून्यकाल के दौरान दावा किया, ‘‘यह सर्वविदित है कि चीन हमारे 4,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर बैठा हुआ है.''

उन्होंने कहा कि चीन के साथ संबंध सामान्य होने चाहिए लेकिन उससे पहले सीमा पर पूर्व की स्थिति बहाल होनी चाहिए और भारत की भूमि लौटाई जाए. कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि चीन से भूमि वापस लेने के लिए क्या किया जा रहा है.

"ये केवल राजनीति करते हैं"

भाजपा नेता ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कौन नेता थे जो डोकलाम की घटना के समय चीन के अधिकारियों के साथ चाइनीज सूप पीते रहे और सेना के जवानों के साथ जाकर खड़े नहीं हुए.'' उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग चीन के साथ मिलकर आरोप लगाते हैं और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते हैं. ये केवल राजनीति करते हैं....इन्हें कुछ नहीं मिलने वाला.''

"एक इंच भी जमीन कोई नहीं हथिया पाया"

ठाकुर ने कहा, ‘‘आज हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में कह सकते हैं कि डोकलाम की घटना के समय भारतीय सैनिकों ने चीन की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया. प्रधानमंत्री स्वयं सीमा पर गए और सेना का मनोबल बढ़ाया. रक्षा मंत्री भी वहां गए.'' उन्होंने कहा कि भारत की एक इंच भी जमीन कोई नहीं हथिया पाया और सेना ने मोदी सरकार में यह करके दिखाया है. दुबे ने भी शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘आपने (कांग्रेस) सारे देश को कमजोर कर दिया। आपके प्रधानमंत्रियों ने बार-बार ऐसे समझौते किए जिनसे चीन आज हमारा दुश्मन है.'' भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘आपके समय के कमजोर प्रधानमंत्री ने चीन को तिब्बत दे दिया, चीन को भूमि दे दी.''

भाजपा सांसद ने दावा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कच्चातिवू द्वीप श्रीलंका को दे दिया. उन्होंने कहा, ‘‘आज का समय आपके जैसे कमजोर प्रधानमंत्री का नहीं है. यह अब नेहरू का देश नहीं है. हमने चीन को एक इंच जमीन नहीं दी. हमने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समझौता नहीं किया है.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि आज देश के प्रधानमंत्री मोदी जी हैं और पूरी दुनिया उनके सामने झुकती है.'

ये भी पढ़ें- LIVE: ट्रांसपेरेंसी, एकाउंटिबिलिटी और एफिशिएंसी बड़े पैमाने...; राज्य सभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान किरेन रिजिजू

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: