विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 26, 2022

तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक माणिक भट्टाचार्य को ED ने भर्ती घोटाला मामले में तलब किया

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती में कथित घोटाले में धन शोधन (Money Laundering) के पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक माणिक भट्टाचार्य को इस मामले में तलब किया है.

तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक माणिक भट्टाचार्य को ED ने भर्ती घोटाला मामले में तलब किया
ED ने शिक्षक भर्ती में कथित घोटाले को लेकर तृणनूल के एक और विधायक को तलब किया है.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती में कथित घोटाले में धन शोधन (Money Laundering) के पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक माणिक भट्टाचार्य को इस मामले में तलब किया है. सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व प्रमुख और नादिया जिले से विधायक भट्टाचार्य को बुधवार दोपहर 12 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी के दफ्तर में उसके अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

ईडी ने 22 जुलाई को भट्टाचार्य के आवासीय परिसरों पर छापे मारे थे. उसने भर्ती घोटाले में कथित रूप से शामिल अन्य लोगों के यहां भी छापेमारी की थी.

पूर्व शिक्षा मंत्री और मौजूदा उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी कथित करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स में ईडी की हिरासत में हैं तथा उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्हें 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था.

ईडी को मुखर्जी के दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के आवास से कथित रूप से 20 करोड़ रुपये नकद, ज़ेवरात और विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी. पश्चिम बंगाल में स्कूल नौकरी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार की जाने वाली अर्पिता मुखर्जी 2008 से 2014 के बीच बंगाली और उड़िया फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय होने के साथ एक मॉडल भी थीं. मनोरंजन उद्योग में सीमित सफलता के बावजूद, अर्पिता मुखर्जी दक्षिण कोलकाता के जोका इलाके में एक लक्जरी अपार्टमेंट की मालिक हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने कहा कि वह नियमित रूप से शहर में हुक्का बार जाती थीं और बैंकॉक और सिंगापुर जैसे स्थानों का भी दौरा करती थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नीति आयोग को खत्म कर योजना आयोग को बहाल करना चाहिए: ममता बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक माणिक भट्टाचार्य को ED ने भर्ती घोटाला मामले में तलब किया
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री  डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Next Article
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;