राजकिशोर सिंह ने आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में आज दम तोड़ दिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
जम्मू कश्मीर में उरी के सेना मुख्यालय में 12 दिन पहले हुए आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल एक और जवान ने आज दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही हमले में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर 19 पहुंच गई. रक्षा सूत्रों ने घायल जवान के निधन की जानकारी दी.
हमले में घायल जवान नायक राजकिशोर सिंह का राजधानी दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. सिंह बिहार में भोजपुर जिले की आरा तहसील के पिपराती गांव के रहने वाले थे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के हथियारबंद आतंकियों ने 18 सितंबर को सेना के उरी शिविर में हमला किया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे.
उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 28 और 29 सितंबर की दरम्यानी रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी समूहों के सात आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमला किया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हमले में घायल जवान नायक राजकिशोर सिंह का राजधानी दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. सिंह बिहार में भोजपुर जिले की आरा तहसील के पिपराती गांव के रहने वाले थे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के हथियारबंद आतंकियों ने 18 सितंबर को सेना के उरी शिविर में हमला किया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे.
उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 28 और 29 सितंबर की दरम्यानी रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी समूहों के सात आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमला किया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं