मुंबई हवाई अड्डे को एक बार फिर से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी टर्मिनल ए1 अराइवल के वाशरूम में हाथ से लिखकर दी गई है। हाथ से टूटी-फूटी अंग्रेजी में लिखा है, "ISIS 26/01/2015 is BOM ok" यानी आने वाली 26 जनवरी को आतंकी संगठन आईएसआईएस हवाई अड्डे को बम से उड़ा देगा।
इसके पहले 6 जनवरी को भी हवाई अड्डे पर टी-2 टर्मिनल के वाश रूम की दीवार पर हाथ से लिखकर धमकी दी गई थी कि 10 जनवरी को आतंकी संगठन आईएसआईएस हवाई अड्डे पर हमला करेगा। उसके बाद से ही हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और पुलिस चौकस हो गई थी। तब से लिखने वाले की तलाश चल ही रही थी कि उसी तरह की दूसरी धमकी आ गई।
पुलिस का कहना है कि जिस वाशरूम में यह धमकियां लिखी जा रही हैं, वह अराइवल के पास यानी हवाई अड्डे के भीतर है इसलिए उन्हें शक है कि शायद हवाईअड्डे पर काम करने वाला कोई शख्स ही ये शरारतें कर रहा है। लिखावट से यह भी पता चल रहा है कि दोनों अलग-अलग शख्स हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं