विज्ञापन
This Article is From May 19, 2015

फर्जी डिग्री विवाद में फंसे AAP विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह

फर्जी डिग्री विवाद में फंसे AAP विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह
आप विधायक सुरेंद्र सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के एक और विधायक डिग्री विवाद में फंसते नज़र आ रहे हैं। इस बार दिल्ली कैंट से AAP विधायक सुरेंद्र सिंह के पास फ़र्ज़ी डिग्री होने का आरोप लगा है।

बीजेपी के करन सिंह तंवर ने दिल्ली हाइकोर्ट में एक याचिका दी है जिसमें सुरेंद्र सिंह पर नामांकन के वक़्त हलफ़नामे में ग़लत जानकारी देने का आरोप लगाया है।

याचिका में कहा गया है कि AAP विधायक ने हलफ़नामे में 2012 में सिक्किम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने की जानकारी दी है। जबकि एक RTI के जवाब में यूनिर्वसिटी ने इससे इनकार किया है।

बीजेपी नेता ने हाइकोर्ट से सुरेंद्र सिंह की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है। हाइकोर्ट ने AAP विधायक से 4 हफ़्ते में इस मामले में जवाब दाख़िल करने को कहा है।

साथ ही चुनाव आयोग को भी रिकॉर्ड देने के निर्देश दिए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com