विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2011

नौवें दिन अन्ना का वजन और 200 ग्राम कम हुआ

New Delhi: इस बीच, अन्ना के स्वास्थ्य पर नजर रख रहे डॉक्टरों की टीम की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक उनका रक्तचाप बढ़कर 140/80 हो गया है, जबकि पल्स रेट 82 है। उनका वजन 200 ग्राम और घट गया है, जबकि शुगर का स्तर 106 है। भूखे रहने के कारण शरीर में पैदा होने वाले कीटोन कणों में भी वृद्धि हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि कीटोन के स्तर में वृद्धि से लिवर और गुर्दे प्रभावित हो सकते हैं। इस बारे में अन्ना के सहयोगी मनीष सिसौदिया ने कहा कि डॉक्टरों ने अन्ना के रक्त के नमूने लिए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है। मंगलवार तक अन्ना का वजन 5.5 किलोग्राम कम हुआ था। इससे पहले अन्ना ने एक बार फिर ड्रिप लगवाने से इनकार कर दिया। अन्ना के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे डॉ नरेश त्रेहन ने बुधवार सुबह कहा कि उन्होंने अन्ना के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके सामने अस्पताल में दाखिल होने का सुझाव रखा था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया है। अन्ना ने ड्रिप लगवाने से भी मना कर दिया है। त्रेहन ने बताया कि अन्ना के स्वास्थ्य की जांच की गई हैं। इन जांचों की रिपोर्ट दोपहर तक आएगी, इसके बाद ही बताया जा सकेगा कि उनका स्वास्थ्य कैसा है। इस बीच अन्ना से ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और आराम करने के लिए कहा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com