विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2017

शरद पवार अन्ना हजारे के खिलाफ कोर्ट में आपराधिक मामला दाखिल करेंगे

शरद पवार अन्ना हजारे के खिलाफ कोर्ट में आपराधिक मामला दाखिल करेंगे
एनसीपी प्रमुख शरद पवार (फाइल फोटो).
मुंबई: समाजसेवी अन्ना हजारे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. पवार ने कहा है कि वे इस मामले में अन्ना के खिलाफ अदालत में आपराधिक और दीवानी मामला दर्ज करेंगे.

समाजसेवी अन्ना हजारे ने शरद पवार के केंद्रीय कृषि मंत्री के कार्यकाल में राज्य के शक्कर कारखानों में 25 हजार करोड़ के गबन का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर अन्ना कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने वाले हैं. इस बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि कोई कुछ भी बोले और आरोप लगाए अब नहीं चलेगा. पवार के मुताबिक वे अन्ना के खिलाफ जल्द ही कोर्ट में दीवानी और क्रिमिनल मामला दर्ज करेंगे. पवार ने कहा कि वे इस बारे में वकीलों से राय ले रहे हैं.

एनसीपी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने की भी सोच रही है. आगामी महानगरपालिका चुनावों में  कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के मुद्दे पर पूछे जाने पर पवार ने कहा कि यह मसला स्थानीय स्तर पर सुलझाया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, शरद पवार, शरद पवार पर भ्रष्टाचार का आरोप, अन्ना के खिलाफ मामला, क्रिमनल केस, एनसीपी, Anna Hazare, Sharad Pawar, Currption, NCP, Maharashtra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com