अन्ना हजारे
नई दिल्ली:
जाने-माने समाजसेवी अन्ना हजारे हाल में कॉमेशी शो दि कपिल शर्मा शो में आए थे. इस शो में अन्ना ने अपने जीवन से जुड़े कई राज लोगों से साझा किए. यहां पर उन्होंने बताया कि वे भी कभी रम के दो पैग पीया करते थे.
देश में लोकपाल कानून के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले अन्ना हजारे ने एक निजी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस टीवी शो में बताया कि जब वो सेना में थे तो वहां रोज 2 पेग पीते थे लेकिन फिर विवेकानंद को पढ़ने के बाद उनका मन बदला और उसके बाद फ्री में रम मिलने पर भी कभी हाथ नहीं लगाया. अन्ना ने कहा कि तब मुझे समझ में आ गया कि जीवन का असली उद्देश्य क्या है.
अन्ना ने दर्शकों को बताया कि बचपन में उन्हें फिल्में देखने का शौक था, लेकिन वह फर्स्ट-डे फर्स्ट शो में ही फिल्में देखना पसंद करते थे. जब अन्ना से नए दौर के हीरो-हीरोइनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें दीपिका पादुकोन अच्छी लगती हैं. वहीं, दिलचस्प बात यह भी रही कि अन्ना को जब कपिल ने शाहरुख खान की तस्वीर दिखाई तो अन्ना इस मशहूर स्टार को पहचान नहीं सके, लेकिन दिलीप कुमार की तस्वीर देखते ही वह पहचान गए. दिलीप साहब की मशहूर फिल्म 'नया दौर' के बारे में भी अन्ना ने दर्शकों को बताया.
बता दें कि अन्ना हजारे, कपिल शर्मा के शो में अपनी बायोपिक के प्रमोशन के लिए आए थे. अन्ना हजारे पर बनने वाली बायोपिक 'अन्ना : किसन बाबूराव हजारे' के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है. फिल्म में किसन बाबूराव हजारे की जिंदगी की सारी सच्ची घटनाओं को दिखाया जाएगा. फिल्म इस साल 14 अक्टूबर को रिलीज होगी.
देश में लोकपाल कानून के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले अन्ना हजारे ने एक निजी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस टीवी शो में बताया कि जब वो सेना में थे तो वहां रोज 2 पेग पीते थे लेकिन फिर विवेकानंद को पढ़ने के बाद उनका मन बदला और उसके बाद फ्री में रम मिलने पर भी कभी हाथ नहीं लगाया. अन्ना ने कहा कि तब मुझे समझ में आ गया कि जीवन का असली उद्देश्य क्या है.
अन्ना ने दर्शकों को बताया कि बचपन में उन्हें फिल्में देखने का शौक था, लेकिन वह फर्स्ट-डे फर्स्ट शो में ही फिल्में देखना पसंद करते थे. जब अन्ना से नए दौर के हीरो-हीरोइनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें दीपिका पादुकोन अच्छी लगती हैं. वहीं, दिलचस्प बात यह भी रही कि अन्ना को जब कपिल ने शाहरुख खान की तस्वीर दिखाई तो अन्ना इस मशहूर स्टार को पहचान नहीं सके, लेकिन दिलीप कुमार की तस्वीर देखते ही वह पहचान गए. दिलीप साहब की मशहूर फिल्म 'नया दौर' के बारे में भी अन्ना ने दर्शकों को बताया.
बता दें कि अन्ना हजारे, कपिल शर्मा के शो में अपनी बायोपिक के प्रमोशन के लिए आए थे. अन्ना हजारे पर बनने वाली बायोपिक 'अन्ना : किसन बाबूराव हजारे' के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है. फिल्म में किसन बाबूराव हजारे की जिंदगी की सारी सच्ची घटनाओं को दिखाया जाएगा. फिल्म इस साल 14 अक्टूबर को रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अन्ना हजारे, कॉमेडी शो, कपिल शर्मा, अन्ना : किसन बाबूराव हजारे, बाबूराव हजारे, Anna Hazare, Baburao Hazare, Kapil Sharma, The Kapil Sharma Show, Anna: Kisan Baburao Hazare, द कपिल शर्मा शो