पुणे:
अभिनेता संजय दत्त को सजा से माफी दिलवाने को लेकर बढ़ रही मांग के बीच प्रख्यात समाजसेवी एवं गांधीवादी अन्ना हजारे इस पक्ष में नहीं हैं कि 1993 में मुंबई के शृंखलाबद्ध विस्फोटों के मामले में उन्हें कोई माफी दी जाए। उन्होंने कहा, ‘न्यायपालिका ने अपना फैसला सुना दिया है। अदालती फैसले में हस्तक्षेप करना उचित नहीं होगा।’ उन्होंने यह बात अभिनेता को माफी दिए जाने को लेकर उठ रही मांगों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कही।
उच्चतम न्यायालय ने 21 मार्च को संजय दत्त को हथियार कानून के तहत दोषी ठहराए जाने और पांच साल की सजा को वैध ठहराया था।
बहरहाल, अन्ना ने यह भी कहा, ‘उन्हें प्रेम करने वाले लोगों का उनके लिए माफी मांगने का अधिकार है।’
भारतीय प्रेस परिषद के प्रमुख मार्कन्डेय काट्जू तथा बालीवुड की कई हस्तियों ने संजय दत्त को सजा से माफी दिलाने की मांग कर चुके हैं।
उच्चतम न्यायालय ने 21 मार्च को संजय दत्त को हथियार कानून के तहत दोषी ठहराए जाने और पांच साल की सजा को वैध ठहराया था।
बहरहाल, अन्ना ने यह भी कहा, ‘उन्हें प्रेम करने वाले लोगों का उनके लिए माफी मांगने का अधिकार है।’
भारतीय प्रेस परिषद के प्रमुख मार्कन्डेय काट्जू तथा बालीवुड की कई हस्तियों ने संजय दत्त को सजा से माफी दिलाने की मांग कर चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं