विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2020

आंध्र प्रदेश तमिलनाडु को पीछे छोड़ बना देश में दूसरा सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित राज्य  

आंध्र प्रदेश, भारत में कोरोनोवायरस से सबसे अधिक प्रभावित दूसरा राज्य बन गया है. राज्य ने तमिलनाडु को पीछे छोड़ दिया है. आंध्र प्रदेश में अब तक कुल 4.24 लाख से अधिक कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए हैं.

आंध्र प्रदेश तमिलनाडु को पीछे छोड़ बना देश में दूसरा सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित राज्य  
कोरोना मामलों की बात की जाए तो आंध्र प्रदेश ने तमिलनाडु को पीछे छोड़ दिया है.
अमरावती:

आंध्र प्रदेश, भारत में कोरोनोवायरस से सबसे अधिक प्रभावित दूसरा राज्य बन गया है. राज्य ने तमिलनाडु को पीछे छोड़ दिया है. आंध्र प्रदेश में अब तक कुल 4.24 लाख से अधिक कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में लगातार पांचवें दिन 10 हजार से अधिक कोविड​​-19 मामले दर्ज किए गए. मामलों की कुल संख्या 4,24,767 तक पहुंच गई है जो कि केवल महाराष्ट्र से पीछे है. तमिलनाडु में अब तक 4.16 लाख COVID-19 मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें:तमिलनाडु ने लॉकडाउन बढ़ाया, मेट्रो-बस सेवाएं दोबारा से शुरू, होटल खोले जाने को भी दी इजाजत

आंध्र प्रदेश में कुल 36,66,422 टेस्ट किए गए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट  11.59 प्रतिशत है, जो महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद देश में सबसे अधिक है. तमिलनाडु की पॉजिटिविटी रेट 8.93 प्रतिशत है. देश में आंध्र प्रदेश में  सबसे ज्यादा COVID-19 टेस्टिंग रेट है, प्रति मिलियन लगभग 68,660 टेस्ट किए जा रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आंध्र प्रदेश में अब तक लगभग 3,21,754 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब एक लाख के निशान से कम है.

यह भी पढ़ें:जांच बढ़ने, अर्थव्यवस्था खुलने और लोगों के बीच आत्मसंतोष की भावना पैदा होने से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

पीटीआई के अनुसार, पूर्वी गोदावरी और एसपीएस नेल्लोर में 1,000 से अधिक मामले तो वहीं पश्चिम गोदावरी, कडप्पा और चित्तूर में 900 से अधिक नए मामले सामने आए. भारत में पिछले 24 घंटों में 78,761 नए कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए  जिससे देश में कुल मामलों की संख्या 35 लाख हो गई.
 

दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: