विज्ञापन

आंध प्रदेश के अनकापल्‍ली में फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग

मंगलवार सुबह विशाखापत्तनम जिले के परवाड़ा में जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी में आग लग गई. फार्मा सिटी के भीतर स्थित मेट्रोकेम फार्मा कंपनी के ईटीपी प्लांट में आग लग गई.

आंध प्रदेश के अनकापल्‍ली में फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली के परवाड़ा में मेट्रो केम फार्मा कंपनी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस वजह से हवा में धुएं का गुबार फैल गया है. इफ्लुएंट टैंक से शुरू हुई आग तेजी से फैल गई और लपटें हवा में ऊंची उठ गईं.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह विशाखापत्तनम जिले के परवाड़ा में जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी में आग लग गई. फार्मा सिटी के भीतर स्थित मेट्रोकेम फार्मा कंपनी के ईटीपी प्लांट में आग लग गई. प्लांट से घना धुआं निकलने से कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कंपनी के प्रतिनिधियों के अनुसार, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com