विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2018

चंद्रबाबू नायडू का हमला: जब NDA सरकार का केंद्र में खत्म होगा 'कुशासन', तब होगी असली दिवाली

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि देश के लिये वास्तविक दिवाली तभी होगी जब केन्द्र में राजग सरकार का ‘कुशासन’ खत्म होगा.

चंद्रबाबू नायडू का हमला: जब NDA सरकार का केंद्र में खत्म होगा 'कुशासन', तब होगी असली दिवाली
चंद्रबाबू नायडू की फाइल फोटो
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कहा कि देश के लिये वास्तविक दिवाली तभी होगी जब केन्द्र में राजग सरकार का ‘कुशासन' खत्म होगा. जनता को भेजे अपने दिवाली संदेश में उन्होंने कहा, ‘देश के लिये वास्तविक दिवाली उस दिन होगी जब राजग के कुशासन का खात्मा होगा.' 

मुख्यमंत्री ने केन्द्र पर बरसते हुए कहा कि पिछले महीने चक्रवातीय तूफान ‘तितली' की चपेट में आने से तबाह हुए उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के पीड़ितों के लिये ‘एक पैसा' भी नहीं देकर उसने ‘अमानवीय व्यवहार' का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र के उदासीन रवैये के बावजूद हमने चक्रवात पीड़ितों की सहायता की और उन्हें राहत पहुंचायी.'    

उन्होंने उल्लेख किया कि दिवाली का मतलब ‘दियों की कतारबद्ध श्रृंखला' है. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि यह आंध्र प्रदेश के लिये जीत की श्रृंखला का सूत्रपात करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘जनता की आंखों में चमक देखना मेरे लिये सही मायने में दिवाली है. 




(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com