विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2015

आनंद पर्वत मामला : मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कमिश्नर बस्सी को किया तलब

आनंद पर्वत मामला : मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कमिश्नर बस्सी को किया तलब
आनंद पर्वत इलाके में सीएम केजरीवाल
नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में दो दिन पहले हुई 19 साल की एक लड़की की नृशंस हत्या को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शहर में विधि व्यवस्था की हालत पर चर्चा के लिए सोमवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी से मिलेंगे। इस मामले में केजरीवाल ने बस्सी से रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि बस्सी शाम को चार बजे सीएम केजरीवाल से मिलेंगे।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री कार्यालय ने आज पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली में विधि व्यवस्था की हालत और मीनाक्षी हत्या मामले समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए उनसे मिलना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया कल मीनाक्षी के घर गए थे जहां लोगों ने उन्हें बताया कि इलाके में पुलिस की कोई गश्त नहीं होती और स्पष्ट रूप से घटना में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल थे।’’

केजरीवाल ने कल मीनाक्षी के परिवार के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की और विधि व्यवस्था की ‘बिगड़ती’ हालत के लिए दिल्ली पुलिस को निशाने पर लेते हुए मामले की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया।

गत गुरुवार को दो भाइयों ने कथित रूप से छींटाकशी का विरोध करने पर मीनाक्षी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। दोनों आरोपी उसी के इलाके के रहने वाले हैं।
(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com