
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह संदेह बरकरार है कि क्या सुशांत के साथ हेरेसमेंट तो नहीं हुआ
उपस्थिति कम होने पर परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया
सुशांत मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा था
सुशांत लॉ थर्ड ईयर का छात्र था. उपस्थिति कम होने पर उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया. 10 अगस्त को सुशांत ने घर में खुदकुशी कर ली थी. दोस्त की चिट्ठी पर इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान लिया था. इस चिट्ठी में चीफ जस्टिस और अन्य जजों को एमिटी के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसावे के तहत मामला चलाने की मांग की गई थी.
दरअसल दिल्ली के सरोजनी नगर निवासी सुशांत रोहिल्ला नोएडा सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में एलएलबी थर्ड ईयर का स्टूडेंट था. प्रशासन ने शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर परीक्षा से वंचित कर दिया था। वह साल 2016-2017 सत्र में 4th ईयर में आने वाला था, लेकिन एटेंडेंस कम होने की वजह से उसे यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने एग्जाम में नहीं बैठने दिया था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने उसे एक साल बैक कर दिया था. ईयर बैक होने पर सुशांत रोहिल्ला मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा था. वह अंदर ही अंदर घुटने लगा था.
मानसिक तौर पर टूट जाने के बाद उसने अपने घर में ही बीते 10 अगस्त को ग्रिल से लटकर फांसी लगा ली थी. पुलिस और परिजनों ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया था, जिसमें सुशांत ने अपने परिजनों को लिखा कि वह आपकी आशाओं पर खरा नहीं उतर सका. इसके लिए मुझे माफ कर देना। इसके लिए यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट भी जिम्मेदार है.
एमिटी की ओर से इस पर कहा गया कि सुशांत की उपस्थिति कम होने के बारे में घरवालों को बता दिया गया था. ऐसा केस दिल्ली हाईकोर्ट में भी चल रहा है, ऐसे 19 छात्र हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कहा कि एमिटी देखे कि आगे से ऐसा न हो. दिल्ली हाईकोर्ट में सामान्य मामला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं