विज्ञापन

बीस मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही बुजुर्ग महिला, 20 मिनट बाद रॉड की मदद से निकाला गया बाहर

बुजुर्ग महिला गोदावरी टावर में बेसमेंट से ऊपर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुई थी. थोड़ा ऊपर जाते ही लिफ्ट झटका देते हुए दूसरे और तीसरे फ्लोर के बीच में रुक गई और बुजुर्ग महिला लिफ्ट में फंस गई.

बीस मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही बुजुर्ग महिला, 20 मिनट बाद रॉड की मदद से निकाला गया बाहर
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • ग्रेटर नोएडा की आश्रय सोसाइटी में लिफ्ट खराब होकर दो मंजिलों के बीच फंस गई, जिससे बुजुर्ग महिला फंस गई
  • बुजुर्ग महिला गोदावरी टावर में बेसमेंट से ऊपर जाने के दौरान लिफ्ट झटका देकर बीच में रुक गई थी
  • महिला को बीपी की शिकायत थी और लिफ्ट में हवा न होने से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा में उचित मेंटेनेंस न होने से लिफ्ट के खराब होने और उसमें लोगों के फंसने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा पाई 2 स्थित आश्रय सोसाइटी का है,  जहां एक बुजुर्ग महिला लिफ्ट में फंस गई और लिफ्ट दो मंजिलों के बीच रुक गयी थी. महिला करीब 20 मिनट तक मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. 

बुजुर्ग महिला गोदावरी टावर में बेसमेंट से ऊपर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुई थी. थोड़ा ऊपर जाते ही लिफ्ट झटका देते हुए दूसरे और तीसरे फ्लोर के बीच में रुक गई और बुजुर्ग महिला लिफ्ट में फंस गई. बता दें कि महिला को बीपी की शिकायत थी. लिफ्ट में हवा न होने और घुटन के कारण उनकी तबीयत खराब होने लगी, तभी  लोगों को महिला के फंसे होने की जानकारी मिली. 

जिसके बाद उन्होंने तुरंत मेंटेनेंस कर्मचारियों को इस बारे में सूचित किया. मेंटेनेंस कर्मचारियों ने लिफ्ट की चाबी से दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन चाबी के द्वारा लिफ्ट का गेट नहीं खुला. डंडे और लोहे की रॉड की मदद से लिफ्ट के गेट को खोला गया और महिला को सुरक्षित बाहर निकल गया. बाहर निकलने के बाद महिला ने चैन की सांस ली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com