विज्ञापन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आफत की बारिश, आधा दर्जन सोसाइटियों के बेसमेंट बने तालाब, तैरती नजर आईं गाड़ियां

बारिश से इको विलेज-1 सोसाइटी की बेसमेंट पार्किंग में इतना पानी भर गया कि वहां खड़ी गाड़ियां लगभग आधी डूब गईं. इसके अलावा अजनारा होम्स, महागुन मायवुड्स, श्री राधा स्काई गार्डन जैसी करीब आधा दर्जन सोसाइटियों के बेसमेंट में भी जलभराव हुआ.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आफत की बारिश, आधा दर्जन सोसाइटियों के बेसमेंट बने तालाब, तैरती नजर आईं गाड़ियां
  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट में झमाझम बारिश से कई सोसाइटियों की बेसमेंट पार्किंग तालाब बन गईं.
  • ईको विलेज-1 सोसाइटी की बेसमेंट पार्किंग में पानी भरने से करीब 15-20 वाहन डूब गए.
  • अजनारा होम्स, महागुन मायवुड्स और श्री राधा स्काई गार्डन जैसी सोसाइटियों में भी जलभराव हुआ.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ग्रेटर नोएडा में बुधवार रात हुई झमाझम बारिश कई सोसाइटियों के लिए आफत बनकर बरसी. जगह-जगह पानी भर गया. बेसमेंट तालाब बन गए. सबसे ज्यादा नुकसान ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईको विलेज 1 सोसाइटी में हुआ. यहां बेसमेंट पार्किंग में खड़ीं करीब 15-20 गाड़ियां डूब गईं. इसके अलावा कई अन्य सोसाइटियों में भी बारिश के बाद जलभराव की खबरें हैं. 

बारिश की वजह से इको विलेज-1 सोसाइटी की बेसमेंट पार्किंग में इतना पानी भर गया कि वहां खड़ी कई गाड़ियां लगभग आधी डूब गईं. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहे. वैसे तो बेसमेंट पार्किंग में जगह-जगह जलभराव हुआ, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान बी4 टॉवर के पास रैंप के नीचे बनी मैकेनिकल पार्किंग में हुआ. 

सोसाइटी निवासी शशि भूषण साह ने बताया कि मैकेनिकल पार्किंग रोज की तरह बुधवार को भी दर्जन भर से अधिक कारें और दुपहिया वाहन खड़े थे. बारिश के कारण यहां पर करीब ढाई-तीन फुट पानी भर गया. इससे नीचे पार्किंग में जो गाड़ियां खड़ी थीं, वो डूब गईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी भरने से बेसमेंट पार्किंग तालाब की तरह दिखाई दे रही है. गाड़ियां बोनट तक डूबी हुई हैं. 

साह ने इसके लिए सोसाइटी की मेंटिनेंस एजेंसी को जिम्मेदार ठहराया. उनका दावा है कि सोसाइटी की कई ड्रेन लाइनें चोक हो चुकी हैं. इसकी वजह से पूरा पानी बाहर नहीं निकल पाता. प्रेशर आने पर पाइप टूट जाते हैं और नीचे पानी भरने लगता है. इसके अलावा एक्सपेंशन जॉइंट्स से भी पानी नीचे बेसमेंट में आता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने गाड़ियों के डूबने की वजह बताते हुए कहा कि जिस जगह पर ये मैकेनिकल पार्किंग है, वहां पास में ही गाड़ियों के निकलने का रैंप बना है. उस रैंप से होकर बारिश का पानी नीचे आया होगा और पार्किंग में भर गया. इससे वहां खड़ीं गाड़ियां डूब गईं. इसके कारण सोसाइटी में रहने वालों का बड़ा नुकसान हो गया. उनका आरोप है कि गार्ड ने भी नहीं बताया कि पार्किंग में पानी भर रहा है. अगर बताया जाता तो निवासी अपनी गाड़ियां हटा लेते. 

उनका कहना था कि हर साल बारिश में बेसमेंट पार्किंग में पानी भरता है. सोसाइटी के  में 9 महीने पहले ही नई मेंटिनेंस एजेंसी आई है. ऐसे में उसे पाइप वगैरा की सफाई करानी चाहिए थी. बारिश का पानी न भरे, इसका इंतजाम करना चाहिए था. मेंटिनेंस एजेंसी के चीफ एस्टेट मैनेजर मनु त्यागी का फोन स्विच ऑफ होने से उनसे संपर्क नहीं हो सका. 

बारिश ने सिर्फ इको विलेज-1 में आफत नहीं मचाई, कई और भी सोसाइटियों में जलभराव ने लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कीं. अजनारा होम्स सोसाइटी के बेसमेंट में भी पानी भरने के वीडियो सामने आए. बताया गया कि यहां बाउंड्री वॉल भी गिर गई.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसाइटी की बेसमेंट पार्किंग भी बारिश के बाद तालाब की तरह नजर आई. कई जगह एक फुट तक पानी भर गया और गाड़ियां उसमें डूब गईं. पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में भी बुधवार रात बारिश के कारण जलभराव हुआ. यहां बेसमेंट पार्किंग में कई जगह पानी भर गया. लोगों को अपनी गाड़ियों तक पहुंचने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा. 

गाज़ियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने स्थित सुशांत एक्वा कॉलेज सोसाइटी का बेसमेंट बारिश में धंस गया. बेसमेंट की मिट्टी धंसने से कई गाड़ियां गड्ढे में समा गईं. गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. मौके पर क्रेन को बुलाकर मलबे से गाड़ियों को निकाला गया. स्थानीय लोगों ने घटना के लिए जलनिकासी व्यवस्था में लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com