विज्ञापन

'हथियार छोड़ें, नहीं तो सफाया होगा' नक्सलियों को शाह की चेतावनी! तेलंगाना में कांग्रेस-BRS पर भी बरसे गृहमंत्री 

अमित शाह ने नक्सलियों को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट करते हुए कहा, 'पहले हथियार छोड़िए, आत्मसमर्पण कीजिए. अगर आप 31 मार्च 2026 तक आत्मसमर्पण नहीं करते, तो सरकार आपका सफाया कर देगी.'

'हथियार छोड़ें, नहीं तो सफाया होगा' नक्सलियों को शाह की चेतावनी! तेलंगाना में कांग्रेस-BRS पर भी बरसे गृहमंत्री 
Amit Shah in Nizamabad, Telangana
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में कांग्रेस और BRS पर हमला किया.
  • उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस नक्सलियों को शरण दे सकती है.
  • उन्होंने आत्मसमर्पण न करने पर नक्सलियों का सफाया करने की नीति स्पष्ट की.
  • BRS सरकार में घोटालों का आरोप लगाया, कांग्रेस पर भी सवाल उठाए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
निजामाबाद/ तेलंगाना:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तेलंगाना के निजामाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (BRS) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने चेतावनी दी कि नक्सलियों की फिर से वापसी का खतरा मंडरा रहा है और अगर कांग्रेस सत्ता में रही, तो वह उन्हें शरण दे सकती है. अमित शाह ने जनता से अपील की कि तेलंगाना को नक्सलियों का अड्डा मत बनने दीजिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नक्सलियों को पनाह दे सकती है और ये प्रदेश के लिए गंभीर खतरा है.

तेलंगाना के निजामाबाद में हल्दी बोर्ड के राष्ट्रीय मुख्यालय के उद्घाटन के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने ये बातें कही.

नक्‍सलियों को संदेश- 'हथियार छोड़ो, नहीं तो...'  

अमित शाह ने नक्सलियों को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट करते हुए कहा, 'हमारी नीति है– जो हथियार लेकर सार्वजनिक जीवन में आता है, उनसे कोई बात नहीं. पहले हथियार छोड़िए, आत्मसमर्पण कीजिए. अगर आप 31 मार्च 2026 तक आत्मसमर्पण नहीं करते, तो सरकार आपका सफाया कर देगी.'

उन्होंने ये भी कहा कि अब तक नक्सलियों ने करीब 40,000 आदिवासियों की जान ली है और कांग्रेस जैसी पार्टियां उनसे बातचीत की बात करके उन लोगों का अपमान कर रही हैं. कांग्रेस पर वार करते हुए उन्‍होंने सवाल किया, 'जिन्होंने अपनों को खोया है– चाहे वो पुलिसवाले हों, आम नागरिक हों या आदिवासी, उन्‍हें आप क्‍या जवाब देंगे.' 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नक्सलवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और आने वाले समय में तेलंगाना से भी नक्सलवाद पूरी तरह खत्‍म किया जाएगा.

'BRS सरकार में घोटाले हुए, लेकिन...'

गृह मंत्री ने BRS प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'BRS सरकार में कई घोटाले हुए, लेकिन कांग्रेस की रेवंत रेड्डी सरकार ने आज तक कोई केस नहीं किया. क्यों? क्या ये आपस की सांठगांठ है?'

शाह ने आरोप लगाया कि पहले तेलंगाना KCR के परिवार का एटीएम था और अब वो दिल्ली कांग्रेस का एटीएम बन गया है. कहा, 'पहले BRS के भ्रष्टाचार के कारण जनता ने उन्हें सत्ता से हटाया, लेकिन फिर उसी भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस को सत्ता में लाकर गलती कर दी.'

राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का उद्घाटन 

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के मुख्यालय का औपचारिक उद्घाटन करने निजामाबाद पहुंचे थे. उन्‍होंने PM नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड को मंजूरी देकर प्रधानमंत्री ने हल्दी किसानों और लोगों के 40 साल पुराने सपने को पूरा किया है. उन्होंने बताया कि केंद्र ने साल 2030 तक एक बिलियन डॉलर के हल्‍दी निर्यात का लक्ष्‍य रखा है.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com