विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2021

अमित शाह ने आजमगढ़ रैली में सपा पर साधा निशाना - जिन्ना, मुख्तार और आजम खां का किया जिक्र

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी JAM लाए हैं, यानी J का मतलब 'जनधन खाता', A का मतलब 'आधार' और M का मतलब है हर हाथ में 'मोबाइल'.

अमित शाह ने आजमगढ़ रैली में सपा पर साधा निशाना - जिन्ना, मुख्तार और आजम खां का किया जिक्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी चुनाव को लेकर आजमगढ़ में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
आजमगढ़:

गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी JAM लाए हैं, यानी J का मतलब 'जनधन खाता', A का मतलब 'आधार' और M का मतलब है हर हाथ में 'मोबाइल'. उन्होंने आगे कहा कि, 'मैंने एक पत्रकार से पूछा कि ये कौन सा JAM लाए हैं? तो पत्रकार ने कहा, 'आपको पता नहीं है?' मैंने बोला नहीं, मुझे नहीं मालूम है. उसने कहा,'J से जिन्ना, A से आजम खान और M से मुख्तार.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com