
देश भर में नागरिकता कानून को लेकर चल रही राजनीतिक बयानबाजी के बीच अमित शाह और ममता बनर्जी की साथ बैठ कर भोजन करने की तस्वीर सामने आयी है. तस्वीर को ट्वीट किया है ओडिशा के मुख्यमत्री नवीन पटनायक ने. बता दें कि अमित शाह और ममता बनर्जी अभी ओडिशा के दौरे पर हैं. अमित शाह गृहमंत्री बनने के बाद पहली बार ओडिशा पहुंचे हैं जहां शुक्रवार को उन्होंने भुवनेश्वर में एक रैली को संबोधित किया था. वहीं ममता बनर्जी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (EZC) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए ओडिशा आयी हुई हैं.
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (EZC) की बैठक में ममता बनर्जी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हिस्सा लेने पुहंचे हैं. नवीन पटनायक पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष हैं. नेताओं के सम्मान में ओडिशा के मुख्यमंत्री की तरफ से भोज का आयोजन किया गया था. इस भोज में अमित शाह, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी के अलावा धर्मेद्र प्रधान ने भी हिस्सा लिया. हालांकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बैठक में भाग नहीं लिया है.
Such a pleasure having the company of Union Home Minister @AmitShah ji, my colleague CMs, @MamataOfficial, @NitishKumar ji & Union Minister @dpradhanbjp ji at Naveen Niwas. Had a wonderfully interactive time over some home cooked #Odia delicacies. pic.twitter.com/tmhfsJnDq2
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) February 28, 2020
गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक सभा को संबोधित किया और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने CAA के मुद्दे पर देश भर में चल रहे विरोध पर विपक्षी दलों को आड़े-हाथों लेते हुए कहा, "कांग्रेस, ममता दीदी, सपा, बसपा ये सारे लोग CAA का विरोध कर रहे हैं. ये कह रहे हैं कि इससे अल्पसंख्यकों के नागरिक अधिकार चले जाएंगे... अरे इतना झूठ क्यों बोलते हो? मैं आज फिर से यहां कहना चाहता हूं कि CAA से देश के एक भी मुसलमान, एक भी अल्पसंख्यक का नागरिकता अधिकार नहीं जाने वाला है. CAA नागरिकता लेने का कानून है ही नहीं, बल्कि नागरिकता देने का कानून है."
उधर बंगाल के मुख्यमत्री ममता बनर्जी सीएए के मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार पर प्रहार करती रही है. हाल ही में बंगाल सरकार ने CAA के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया था. नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने वाला पश्चिम बंगाल देश का चौथा राज्य बन गया था. इससे पहले केरल, पंजाब और राजस्थान में इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाया जा चुका था. इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी माकपा और कांग्रेस से राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए केंद्र में भाजपा सरकार के खिलाफ मिलकर लड़ने का आह्वान भी किया था.
VIDEO: CAA के खिलाफ प्रस्ताव पास करने वाला चौथा राज्य होगा पश्चिम बंगाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं