विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2023

"तड़के 2 बजे फोन कॉल...": अमित शाह ने आर्टिकल 370 को निरस्त करने से पहले श्रीनगर में कुछ ऐसे की थी बैठक

गृह मंत्री के साथ अपनी बैठक के बारे में ज्यादा कुछ बताए बिना थलसेना के श्रीनगर स्थित 15 कोर के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) ने लिखा, “हमारी मुलाकात के दौरान ‘आलू पराठा’ और प्रसिद्ध गुजराती व्यंजन ‘ढोकला’ सहित स्वादिष्ट भोजन के अलावा कई संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की गई.”

"तड़के 2 बजे फोन कॉल...": अमित शाह ने आर्टिकल 370 को निरस्त करने से पहले श्रीनगर में कुछ ऐसे की थी बैठक
ढिल्लों की किताब का विमोचन होना अभी बाकी है.
नई दिल्ली:

लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के. जे. एस. ढिल्लों ने अपनी पुस्तक में दावा किया है कि 26 जून 2019 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की श्रीनगर यात्रा का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सरकार के संकल्प को अंतिम रूप देना था. ढिल्लों की किताब का विमोचन होना अभी बाकी है.

ढिल्लों द्वारा लिखित ‘कितने गाजी आए कितने गाजी गए' पुस्तक का विमोचन 2019 में दक्षिण कश्मीर के लेथपोरा के पास एक आत्मघाती हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों के सम्मान में 14 फरवरी को किया जाएगा.

ढिल्लों ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि 26 जून, 2019 को अमित शाह की यात्रा को एक नाटकीय घोषणा का पूर्व संकेत माना जा रहा था और “मुझे तड़के दो बजे फोन आया, जिसमें मुझसे सुबह सात बजे गृह मंत्री से मिलने के लिए कहा गया था.”

गृह मंत्री के साथ अपनी बैठक के बारे में ज्यादा कुछ बताए बिना थलसेना के श्रीनगर स्थित 15 कोर के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) ने लिखा, “हमारी मुलाकात के दौरान ‘आलू पराठा' और प्रसिद्ध गुजराती व्यंजन ‘ढोकला' सहित स्वादिष्ट भोजन के अलावा कई संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की गई.”

उन्होंने लिखा है, “चर्चा में, एक महत्वपूर्ण घोषणा पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को समझना भी शामिल था.''

सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल ने लिखा है, “मैं यह उल्लेख करना चाहूंगा कि कि गृह मंत्री एजेंडा से पूरी तरह से अवगत थे...उन्होंने स्पष्ट रूप से व्यापक शोध और मंथन किया था.”

ढिल्लों ने अपनी पुस्तक में लिखा है, “बैठक के समापन पर मुझसे मेरे स्पष्ट और व्यक्तिगत विचार के बारे में पूछा गया था तथा मेरी प्रतिक्रिया यह थी कि ‘अगर इतिहास लिखना है, तो किसी को इतिहास रचना पड़ेगा (हम इतिहास तभी लिख सकते हैं जब हम इतिहास रचते हैं).''

सरकार द्वारा पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की घोषणा किये जाने से पहले श्रीनगर में हुई यह आखिरी बैठक थी. इस प्रावधान को निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को प्राप्त विशेष राज्य का दर्जा समाप्त हो गया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया.

सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल ने बताया कि सीमा पार से फैलाए जा रहे झूठ के कारण अधिकारियों को इंटरनेट बंद करना पड़ा था तथा इसके अलावा यह सुनिश्चित करना पड़ा कि जान-माल को कोई नुकसान न हो.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com