विज्ञापन

भाषा विवाद के बीच राज ठाकरे ने दिए अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश; 'बिना मुझसे पूछे...'

राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के सदस्यों को कहा है कि, 'मीडिया से बातचीत या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यक्तिगत राय ना दें.

भाषा विवाद के बीच राज ठाकरे ने दिए अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश; 'बिना मुझसे पूछे...'

MNS के थप्पड़कांड के बाद महाराष्ट्र में सियासत की गति तेज है. बीते दिन प्रदर्शन और बवाल के बाद भी लगातार सियासी तनातनी बनी हुई है. विपक्ष ने जहां एक तरफ बीजेपी पर सवाल उठाए तो महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि भाषा पर लड़ाई से किसी कोई फायदा नहीं होने वाला है. इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए निर्देश जारी किए हैं. 

राज ठाकरे ने दिए ये निर्देष

भाषा विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के सदस्यों को कहा है कि, 'मीडिया से बातचीत या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यक्तिगत राय ना दें. साथ ही पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ताओं को मीडिया से बात करने से पहले उनकी अनुमति लेनी होगी.

एक मंच पर साथ आए थे राज और उद्धव ठाकरे

बता दें कि कुछ दिन पहले राज ठाकरे ने 'आवाज मराठीचा' समारोह में चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के साथ मंच साझा किया था. इस समारोह में प्रदेश की सरकार के तीसरी भाषा के प्रस्तावों को वापिस लेने पर जश्न मनाया गया था.

क्या था पूरा मामला

29 जून की रात जोधपुर स्वीट्स एंड नमकीन के मालिक के साथ मनसे कार्यकर्ताओं की मराठी को लेकर हाथापाई हुई थी. मामले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने सात मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और 7 मनसे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.

मनसे कार्यकर्ताओं ने निकाली विरोध रैली

बीते दिन मनसे कार्यकार्ताओं ने मीरा रोड इलाके में विरोध रैली निकाली, जिसे पुलिस ने ये कहकर रुकवा दिया कि इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com