विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2022

कोरोना के बढ़ते केसों के कारण 28 जनवरी तक रोज सिर्फ 3 घंटे काम करेगी बॉम्‍बे HC की प्रधान पीठ

बॉम्‍बे बार काउंसिल द्वारा सोमवार शाम को सदस्य वकीलों को दी गई सूचना के मुताबिक नयी समयसारिणी 11 जनवरी से प्रभावी होगी.

कोरोना के बढ़ते केसों के कारण 28 जनवरी तक रोज सिर्फ 3 घंटे काम करेगी बॉम्‍बे HC की प्रधान पीठ
बॉम्‍बे हाईकोर्ट की प्रधान पीठ मंगलवार से 28 जनवरी तक केवल तीन घंटे ही कार्य करेगी (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंबई:

शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बॉम्‍बे हाईकोर्ट की प्रधान पीठ मंगलवार से लेकर 28 जनवरी तक केवल तीन घंटे ही कार्य करेगी और केवल अत्यावश्यक मामलों की ही सुनवाई करेगी. यह जानकारी सोमवार को दी गई. बॉम्‍बे बार काउंसिल द्वारा सोमवार शाम को सदस्य वकीलों को दी गई सूचना के मुताबिक नयी समयसारिणी 11 जनवरी से प्रभावी होगी.हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने यहां जारी नोटिस में कहा कि अदालत केवल अति आवश्यक मामलों की इस दौरान सुनवाई करेगी. पत्र में कहा, ‘‘बॉम्‍बे हाईकोर्ट की प्रशासनिक समिति की बैठक आज हुई.''

बार काउंसिल ने बताया, ‘‘कोविड-19 के मामलों में तेजी से होती वृद्धि को देखते हुए फैसला किया गया कि कल से यानी 11 जनवरी 2022 से लेकर 28 जनवरी 2022 तक बॉम्‍बे हाईकोर्ट  की प्रधान पीठ दोपहर 12 बजे से उपराह्न तीन बजे तक बिना भोजनावकाश कार्य करेगी और आवश्यक मामलों पर ही सुनवाई करेगी.''उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में हाईकोर्ट की सभी पीठों ने आमने-सामने की सुनवाई बंद कर दी थी और दोबारा से ऑनलाइन सुनवाई को बहाल किया गया था.

देश में बूस्‍टर डोज देने का काम शुरू, मुंबई में बड़ी संख्‍या में उमड़ रहे लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: