विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2023

सड़क पर फंसी दिखी एंबुलेंस...CM एकनाथ शिंदे ने रुकवाया काफिला और फिर ऐसे की मदद

एम्बुलेंस में मरीज की परेशानी को समझते हुए CM शिंदे अपने वाहन से बाहर निकले और सीधे खराब पड़ी एम्बुलेंस के पास पहुंचे.  उन्होंने मरीज के परिजन से स्थिति के बारे में जानकारी ली और अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क किया.

सड़क पर फंसी दिखी एंबुलेंस...CM एकनाथ शिंदे ने रुकवाया काफिला और फिर ऐसे की मदद

मुबंई: सीएम एकनाथ शिंदे की संवेदनशीलता एक बार फिर देखने को मिली है. गढ़चिरौली की अपनी निर्धारित यात्रा से ठाणे लौटते समय CM ने अचानक एक एम्बुलेंस को बंद अवस्था में खड़ा देखा. चूनाभट्टी-कुर्ला पुल पर एंबुलेंस को खड़ा देख मुख्यमंत्री ने तुरंत अपने काफिला को रुकवाया और इस एंबुलेंस के बारे में जानकारी ली. 

एम्बुलेंस में मरीज की परेशानी को समझते हुए CM शिंदे अपने वाहन से बाहर निकले और सीधे खराब पड़ी एम्बुलेंस के पास पहुंचे.  उन्होंने मरीज के परिजन से स्थिति के बारे में जानकारी ली और अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क किया. CM मे मरीजों के रिश्तेदारों की उलझन को महसूस करते हुए अपने काफिले की एंबुलेंस उपलब्ध कराई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

मरीज का नाम धर्मा सोनावणे है और उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से नासिक से मुंबई लाया गया था. लेकिन जब अस्पताल ने मरीज को भर्ती करने से इनकार कर दिया, तो उसके रिश्तेदारों ने बताया कि मरीज को वापस नासिक ले जाया जा रहा है.

मरीज के परिजन भी यह देखकर अभिभूत हो गए कि ट्रैफिक की भीड़ में मुख्यमंत्री स्वयं उनकी मदद के लिए आगे आए. संबंधित मरीजों और रिश्तेदारों को इस एम्बुलेंस में ठाणे अस्पताल ले जाने के बाद ही मुख्यमंत्री शिंदे का काफिला वहां से निकला.

इससे पहले मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक कार में आग लग गई थी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उसी समय वहां से गुजर रहे थे. जलती हुई कार को देखकर मुख्यमंत्री ने अपना काफिला रोका और पीड़ितों से मिलने के लिए निकल पड़े. इसके बाद उन्होंने कार की मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली-NCR में कई घंटों से तेज बारिश जारी, सड़कों पर जलभराव से कई इलाकों में लगा ट्रैफिक जाम
भारी बारिश के बीच जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा
दक्षिण कन्नड़ व उडुपी जिलों में बारिश से संबंधित घटनाओं में आठ लोगों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com