विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2013

दिल्ली रेप : शराब पी, पोर्न फिल्म देखी और कर दिया बच्ची से बलात्कार!

दिल्ली रेप : शराब पी, पोर्न फिल्म देखी और कर दिया बच्ची से बलात्कार!
नई दिल्ली: दिल्ली के गांधी नगर में एक पांच साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक मनोज ने पूरी घटना पर पुलिस को एक दिल दहला देने वाली सच्चाई बयान की है।

पुलिस का कहना है कि मनोज कुमार, जिसने वह कमरा किराये पर लिया था, जिसमें बच्ची को बंधक बनाकर रखा गया था, ने बताया कि वह अपने मित्र प्रदीप कुमार (मामले का दूसरा आरोपी) के साथ प्रदीप के कमरे में शराब पी रहा था और पोर्न फिल्म देख रहा था। बिहार निवासी दोनों आरोपी उसके बाद नशे की हालत में मनोज के कमरे पर आए।

पुलिस के अनुसार, इसके बाद उन्होंने एक बच्ची को वहां खेलते हुए देखा और एक चॉकलेट लेकर आए ताकि बच्ची को मनोज के कमरे में ले जाया जा सके। इसके बाद दोनों ने बच्ची से बलात्कार किया। इसके पश्चात मनोज ने प्रदीप से बच्ची का गला दबाने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि मनोज कमरे के बाहर खड़ा रहा जब प्रदीप कमरे में बच्ची का गला दबाने के लिए गया। जब प्रदीप बाहर आया उसने मनोज को बताया कि बच्ची मर गई है और फिर दोनों बिहार की ट्रेन पकड़कर निकल गए।

मनोज को तीन दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि प्रदीप को सोमवार को बिहार से ही गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है।

बता दें कि बच्ची दो दिनों तक बिना पानी और खाने के खून में लथ-पथ उसी बंद कमरे में दो दिनों तक पड़ी रही जब उसकी मां ने उसके रोने की आवाजें सुनीं। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद पूरा मामला सामने आया और बच्ची के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में रेप, गांधीनगर में बलात्कार, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, बच्ची से रेप, Rape In Delhi, Rape In Gandhi Nagar, Pradeep Kumar, Manoj Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com