अवैध रूप से प्रवेश करने वाले शख्स की पहचान नरेंद्र कुमार (लखीमपुर) के रूप में हुई है...
चेन्नई:
तमिलनाडु के कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट में अवैध रूप प्रवेश करते शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि इस शख्स की पहचान नरेंद्र कुमार के रूप में हुई जो कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर का रहने वाला है. पुलिस नरेंद्र से पूछताछ कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, "वह कुडनकुलम प्लांट में समुद्र की ओर से आया था. हम उसका चिकित्सा परीक्षण करवा रहे हैं." सबसे पहले प्लांट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने इस शख्स को दबोचा. बाद में उसे तिरुनलवेली पुलिस को सौंप दिया गया. गौरतलब है कि कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट में दो रिएक्टर से 20000 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता है.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, "वह कुडनकुलम प्लांट में समुद्र की ओर से आया था. हम उसका चिकित्सा परीक्षण करवा रहे हैं." सबसे पहले प्लांट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने इस शख्स को दबोचा. बाद में उसे तिरुनलवेली पुलिस को सौंप दिया गया. गौरतलब है कि कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट में दो रिएक्टर से 20000 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता है.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं