भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान के आऱोपों को लेकर ई कॉमर्स कंपनी अमेजन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तिरंगे की छवि के साथ जूते सहित कई उत्पाद बेचने के आरोप में अमेजन के मालिक और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआई दर्ज करने का निर्देश पुलिस को दिया है.मिश्रा ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि तिरंगे का उपयोग ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन द्वारा बेचे जा रहे उत्पादों पर किया जाता है. यह स्वीकार्य नहीं है कि इसे जूतों पर भी इस्तेमाल किया गया.
प्रथम दृष्टया यह राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन है. लिहाजा डीजीपी को अमेजन के अधिकारियों और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है अमेजन को सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग के गुस्से का सामना करना पड़ा है क्योंकि इसके कुछ उत्पादों में भारतीय ध्वज की तस्वीरें थीं. कुछ यूजर्स ने कहा कि इस तरह तिरंगे का उपयोग करना उसका अपमान है और यह देश की ध्वज संहिता का उल्लंघन है.
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने पुलिस को अमेजन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. इससे पहले भी गृहमंत्री ने दो अलग अलग मामलों में अमेजन के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था.
इससे पहले ऑनलाइन गांजा बिक्री के मामले में भी एमपी में अमेजन पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इस केस में पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के जरिये गांजा बेचे जाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं