विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2018

अपोलो अस्पताल के चेयरमैन का बड़ा खुलासा, 24 बेड वाले ICU में अकेले थीं जयललिता, सभी कैमरे थे बंद

अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप रेड्डी ने कहा कि जयललिता 75 दिनों तक भर्ती रहीं और उन पूरे दिनों में अस्पताल के सभी कैमरे बंद थे.

अपोलो अस्पताल के चेयरमैन का बड़ा खुलासा, 24 बेड वाले ICU में अकेले थीं जयललिता, सभी कैमरे थे बंद
75 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद दिसंबर 2016 में जयलिलता का निधन हो गया था.
नई दिल्ली: तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के एक साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद एक अहम जानकारी सामने आई है. लंबे समय से जयललिता की करीबी रही वीके शशिकला ने हाल ही में यह कहा था कि जयललिता के अंतिम समय में वीडियो रिकॉर्डिंग की गई थी. हालांकि जिस अपोलो अस्पताल में जयललिता भर्ती थीं, उसके चेयरमैन डॉ. प्रताप रेड्डी का बयान शशिकला के दावों से मेल नहीं खाता. गौरतलब है कि 69 वर्षीय जयललिता का लगभग 75 दिनों तक चले इलाज के बाद 2016 के दिसंबर महीने में निधन हो गया था. 

यह भी पढ़ें : जयललिता ने अस्‍पताल जाने से कर दिया था इनकार, AIADMK के नेताओं ने की थी उनसे मुलाकात: शशिकला

अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप रेड्डी ने कहा कि जयललिता 75 दिनों तक भर्ती रहीं और उन पूरे दिनों में अस्पताल के सभी कैमरे बंद थे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अस्पताल के 24 बेड वाले इंटेनसिव केयर यूनिट (आईसीयू) को भी खाली करवा लिया गया था और उसमें जयललिता को अकेले ही रखा गया था.

यह भी पढ़ें : मिलनाडु की राजनीति में फिलहाल 'शून्यता' की स्थिति : रजनीकांत

अस्पताल के चेयरमैन प्रताप रेड्डी ने बताया कि जयललिता की मौत की जांच करने वाली ए. अरुमुगस्वामी आयोग के सामने अस्पताल ने सारे जरूरी दस्तावेज जमा करा दिए हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने जांच आयोग को CCTV फुटेज भी सौंप दिए गए हैं? उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, ICU तक किसी की भी पहुंच रोक दी गई. अन्य सभी मरीजों को दूसरे ICU में भेजा गया. इस ICU में वह अकेली थीं. ICU के 24 कमरों में से केवल एक का इस्तेमाल हुआ था. उन्होंने कैमरे हटवा दिए, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि हर कोई यह सब देखे.' 

VIDEO : जयललिता की मौत से संबंधित सच सामने आना चाहिए : मद्रास हाईकोर्ट


रेड्डी बताया कि किसी भी आगंतुक को उनसे मिलने की अनुमति नहीं थी. उन्होंने कहा, 'अस्पताल में हम एक साधारण नीति का पालन करते हैं. ICU में थोड़ी देर के लिए करीबियों के अलावा किसी को भी आने की अनुमति नहीं होती है. चूंकि वह गंभीर थीं, हमने अनुमति नहीं दी, लेकिन रिश्तेदारों के पास कुछ लोगों से पूछने का विकल्प जरूर था. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर इसकी इजाजत दे सकते थे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com