
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुमन नामक इस आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने लड़की के साथ बलात्कार किया था और अपराधबोध के चलते उसने खुदकुशी की कोशिश की।
पुलिस उसे फौरन अस्पताल ले गई और वहां उसका उपचार किया गया। सुमन नामक इस आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने लड़की के साथ बलात्कार किया था और अपराधबोध के चलते उसने गला और कलाई की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की।
छह-वर्षीय बच्ची का शव गुरुवार को नगला कलार इलाके में कूड़े के ढेर में मिला था, जिसके बाद बन्ना देवी पुलिस थाने के बाहर सैकड़ों लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने कथित तौर पर पुलिसवालों पर पत्थर फेंके, जिसके बाद पुलिसवालों ने भीड़ पर लाठियां बरसाईं। उन्होंने बच्ची की मां को सड़क पर धकेल दिया और उसकी पिटाई की थी। इस मामले में इलाके के सर्किल ऑफिसर समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।
महिलाओं की पुलिस द्वारा बर्बर पिटाई के बाद अलीगढ़ के एसएसपी अमित पाठक ने जले पर नमक छिड़कने वाला बयान दे दिया था। उन्होंने कहा था, आप या हम यह कैसे तय कर सकते हैं। क्या लड़की के परिवारवालों ने उसके साथ बलात्कार होते देखा। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अरुण कुमार ने अलीगढ़ के एसएसपी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा था कि एक सीनियर अफसर को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं