समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. पूर्व सांसद डिंपल ने बुधवार को एक ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा' मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है.मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल-फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.'
मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) December 22, 2021
मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है।
अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है।
हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
अभी यह जानकारी नहीं है कि अखिलेश यादव ने कोरोना टीका लगवाया है या नहीं. उन्होंने कहा था कि जब उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने टीका लगवाने का फैसला कर लेंगे, उसके बाद वे टीका लगवाएंगे. अखिलेश जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनके अपना भी टेस्ट कराने की संभावना है. सपा प्रमुख और राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी का कल अलीगढ़ में संयुक्त रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम हैं.अखिलेश रविवार को लखनऊ में थे. वे सोमवार से मध्य और पश्चिमी यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और अपने गांव सैफई से सीधे अलीगढ़ जाने वाले हैं.
पिछले माह NDTV के साथ एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा था कि वे तभी कोविड टीका लगवाएंगे जब पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से हटेगा. उन्होंने कहा था, 'मुझे कोविड हुआ था, स्टडी कहती है कि मुझे यह फिर से नहीं होगा. यहां तक कि टीका लगवाने वाले लोगों को भी फिर से कोविड हो रहा है...यदि सरकार वैक्सीन सर्टिफिकेट पर राष्ट्रीय ध्वज लगाती है तो मैं टीका लगवाऊंगा. '
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं