समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कन्नौज लोकसभा सीट (Lok sabha seat) से चुने जाने के बाद बुधवार को करहल विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा दे दिया. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. राज्य विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने 'पीटीआई भाषा' को बताया कि अखिलेश ने करहल विधानसभा सीट से त्यागपत्र दे दिया है. सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने भी अखिलेश के करहल सीट छोड़ने की पुष्टि की है.
अखिलेश ने कन्नौज से सांसद बनने के बाद करहल विधानसभा सीट छोड़ने के संकेत पहले ही दे दिये थे. उन्होंने मंगलवार को इटावा में संवाददाताओं से कहा था कि वह इसकी जानकारी विधानसभा कार्यालय को जल्द ही दे देंगे. चौधरी ने बताया कि अखिलेश के साथ—साथ फैजाबाद से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद ने भी अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से त्यागपत्र दे दिया है.
प्रसाद ने फैजाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लल्लू सिंह को पराजित किया था. अखिलेश यादव ने हाल ही में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट पर जीत हासिल की थी. इससे पहले साल 2022 में वह मैनपुरी की करहल सीट से विधायक चुने गये थे. सपा प्रमुख राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता थे.
ये भी पढ़ें-:
- 24 साल बाद ओडिशा को मिला नया मुख्यमंत्री, BJP के मोहन माझी ने ली CM पद की शपथ
- वो सबसे भावुक पलः शपथ ली और पैर छूकर भाई चिरंजीवी से लिपट गए पवन कल्याण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं