विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2024

"पार्टी से विदा हो जाएं, आपको नमस्कार" : क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को अखिलेश की चेतावनी

अखिलेश यादव ने अपने ही एमएलए राकेश प्रताप सिंह के "अंतरआत्मा की आवाज पर वोट करूंगा" वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे अंतरआत्मा की आवाज से ही कम से कम ये तो बता दें कि उन्हें कितना पैकेज मिला. 

"पार्टी से विदा हो जाएं, आपको नमस्कार" : क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को अखिलेश की चेतावनी
अखिलेश यादव की राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग करने वाले SP विधायकों को पार्टी से बाहर करने की चेतावनी

Akhilesh Yadav  on UP RajyaSabha Elections: उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश इन तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग चल रही है. सबसे ज़्यादा 10 सीटें उत्तर प्रदेश (UP elections) की हैं. यहां सपा के चार और बीएसपी के एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है. इसके अलावा बड़ी बात ये है कि सपा के चीफ़ व्हिप यानी मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने चीफ़ व्हिप के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि क्रॉस वोटिंग करने वाले सभी MLA सपा से निकाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि बगावत करने वाले सभी विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. ये पार्टी से विदा हो जाएं, उनको नमस्कार.

ये भी पढ़ें - "लोकसभा चुनाव तक बहुत कुछ देखेंगे..., अखिलेश विचार करें आखिर लोग उनसे क्यों भाग रहे" : BJP नेता का तंज

इस टूट का पहले से ही पता चल गया था- अखिलेश यादव

NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा उन्हें इस टूट का पहले से ही पता था वो इसलिए कि समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में ये लोग नहीं आए थे. एक दिन आए तो दूसरे दिन डिनर पार्टी में नहीं आए. तभी समझ आ गया था. इसी के बाद चर्चाएं थीं कि किसी को मंत्री पद मिलेगा तो किसी को सिक्योरिटी मिलेगी. किसी को कुछ पैकेज की बात थी. उनके अलावा एक दो और विधायक बीजेपी के साथ जा सकते हैं.

अंतरआत्मा की आवाज से ही बता दो कितना पैकेज मिला- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के "अंतरआत्मा की आवाज पर वोट करूंगा" वाले बयान पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि वे अंतरआत्मा की आवाज से कम से कम ये तो बता दें कि उन्हें कितना पैकेज मिला है. 

राज्यसभा चुनाव में वोट के लिए बीजेपी ने सबकुछ किया- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आज ANI से ये भी कहा कि राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए बीजेपी ने सब कुछ किया. जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़े होने का साहस  नहीं रहा होगा. कार्रवाई जरूर होगी, क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए.  समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पांडेय के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि अभी तक वे कद्दावर नेता लग रहे थे, लेकिन कद्दावर नेता निकले नहीं..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोल्‍डप्‍ले टिकट विवाद को लेकर BookMyShow का आया बयान, जानिए क्‍या कहा?
"पार्टी से विदा हो जाएं, आपको नमस्कार" : क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को अखिलेश की चेतावनी
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Next Article
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com