विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2020

अकबरुद्दीन ओवैसी ने मंदिर और मस्जिद के लिए सरकार से मांगा कोष

ओवैसी ने पुराने शहर में सिंहवाहिनी महाकाली मंदिर के नवीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये और अफज़लगंज मस्जिद की मरम्मत के लिए तीन करोड़ रुपये देने का अनुरोध किया है. इसमें कहा गया है कि राव ने विधायक की मांग पर सकारात्मक जवाब दिया.

अकबरुद्दीन ओवैसी ने मंदिर और मस्जिद के लिए सरकार से मांगा कोष
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
हैदाराबाद:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना सरकार से शहर के एक मंदिर और मस्जिद की मरम्मत के लिए कोष आवंटित करने की गुज़ारिश की है, जिसपर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक जवाब दिया है. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि ओवैसी ने रविवार को प्रगति भवन में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. विज्ञप्ति में बताया गया है कि ओवैसी ने पुराने शहर में सिंहवाहिनी महाकाली मंदिर के नवीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये और अफज़लगंज मस्जिद की मरम्मत के लिए तीन करोड़ रुपये देने का अनुरोध किया है. इसमें कहा गया है कि राव ने विधायक की मांग पर सकारात्मक जवाब देते हुए आश्वस्त किया कि मंदिर और मस्जिद के लिए कोष जारी किया जाएगा.

बता दें, विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई हैं. असदुद्दीन ओवैसी मौजूदा केंद्र सरकार की कार्यनीति पर काफी मुखर रहे हैं. खास तौर से अल्पसंख्यों से संबंधित मुद्दों और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को लेकर. हाल ही में CAA के खिलाफ देश भर में हो रहे प्रदर्शनों पर AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि खुद को मुस्लिम महिलाओं को भाई कहने वाले मोदी अब उनके धरने से डरे क्यों हुए हैं. 

ओवैसी का PM मोदी पर निशाना- खुद को मुस्लिम महिलाओं का भाई कहने वाले मोदी उनके धरने से क्यों डरे हैं?

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग में लेते हुए ओवैसी ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लाने पर कोई निर्णय नहीं होने से जुड़े सरकार के बयान का हवाला दिया और कहा कि प्रधानमंत्री को चुनौती है कि वह सदन में आकर जवाब दें कि क्या NPR और NRC से जुड़े हैं अथवा नहीं .उन्होंने यह भी पूछा कि क्या सरकार NRC लाएगी या नहीं?

VIDEO: मस्जिद को गिराने वाले आज ट्रस्ट बनाने जा रहे हैं: ओवैसी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com