विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2023

एयर इंडिया ने 840 विमानों का ऑर्डर दिया, इसमें 370 विमान खरीदने का विकल्प भी शामिल : अधिकारी

एयर इंडिया ने कहा था कि उसने 470 विमानों के लिए एक ठेका दिया है, जिसमें से एयरबस से 250 और बोइंग से 220 विमान खरीदे जाएंगे.

एयर इंडिया ने 840 विमानों का ऑर्डर दिया, इसमें 370 विमान खरीदने का विकल्प भी शामिल : अधिकारी
एयर इंडिया ने 470 विमानों के लिए ठेका दिया है, जिसके तहत एयरबस से 250 और बोइंग से 220 विमान खरीदे जाएंगे.
नई दिल्‍ली:

एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग को 840 विमानों का ऑर्डर दिया है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इस सौदे में 370 विमान खरीदने का विकल्प भी शामिल है. एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक और रूपांतरण अधिकारी निपुन अग्रवाल ने एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि एयरलाइन द्वारा विमान खरीदने के लिए दिए गए ऑर्डर से दुनियाभर में दिख रहे उत्साह को लेकर कंपनी विनम्र है. उन्होंने बताया कि दो साल पहले एयर इंडिया के निजीकरण के साथ शुरू हुई प्रक्रिया के तहत 840 विमानों का यह ऑर्डर दिया गया है. उन्होंने कहा, ''ऑर्डर के तहत अगले दशक में एयरबस और बोइंग से 470 विमान खरीदे जाएंगे, जबकि इसमें 370 विमान खरीदने का विकल्प शामिल है.'' यह आधुनिक विमानन इतिहास में किसी एयरलाइन द्वारा दिए गए सबसे बड़े विमान ऑर्डरों में से एक होगा.अधिकारी ने कहा कि भारतीय विमानन उद्योग के लिए यह ऑर्डर एक ''ऐतिहासिक क्षण'' है.

इससे एक दिन पहले एयरलाइंस ने कहा था कि उसने 470 विमानों के लिए एक ठेका दिया है, जिसमें से एयरबस से 250 विमान और बोइंग से 220 विमान खरीदे जाएंगे. उन्होंने कहा, ''हमने सीएफएम इंटरनेशनल (सीएफएम), रोल्स-रॉयस और जीई एयरोस्पेस के साथ इंजनों के दीर्घकालिक रखरखाव के लिए करार भी किया है.'' अग्रवाल ने कहा कि यह ठेका एयर इंडिया को विश्व स्तरीय एयरलाइन में बदलने और भारत को दुनिया के हर बड़े शहर से सीधे जोड़ने की टाटा समूह की आकांक्षा को दर्शाता है.

गौरतलब है कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयरबस से 40 बड़े आकार के ए350 और 210 छोटे आकार के विमान खरीदेगी. एक ‘ऑनलाइन' बैठक में चंद्रशेखरन ने कहा कि इन विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस बैठक में अन्य लोगों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे. टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था. इस अधिग्रहण के बाद टाटा समूह इस एयरलाइन को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पृथ्वी से टकराएगा बड़ा सौर तूफान, नासा ने दी चेतावनी, क्या भारत पर पड़ेगा असर?
एयर इंडिया ने 840 विमानों का ऑर्डर दिया, इसमें 370 विमान खरीदने का विकल्प भी शामिल : अधिकारी
सोनम वांगचुक से मिलने बवाना थाने पहुंचीं CM आतिशी को रोका गया, बोलीं- 'LG से रोकने के लिए कॉल आया होगा'
Next Article
सोनम वांगचुक से मिलने बवाना थाने पहुंचीं CM आतिशी को रोका गया, बोलीं- 'LG से रोकने के लिए कॉल आया होगा'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com