विज्ञापन
This Article is From May 20, 2022

बीच हवा में बंद हो गया एयर इंडिया की फ्लाइट का इंजन, मुंबई एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

घटना के संबंध में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "एयर इंडिया सुरक्षा को बहुत प्राथमिकता देता है और हमारे चालक दल इन स्थितियों से निपटने में अच्छी तरह से माहिर हैं."

बीच हवा में बंद हो गया एयर इंडिया की फ्लाइट का इंजन, मुंबई एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडियी का विमान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

टाटा ग्रुप द्वारा संचालित एयर इंडिया के A320neo विमान की गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. उड़ान भरने के ठीक 27 मिनट बाद विमान हवाईअड्डे पर लौट आया. इस संबंध में सूत्रों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी कि तकनीकी समस्या के कारण विमान का एक इंजन हवा में बंद हो गया था. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार को विमान बदलने के बाद यात्रियों को बेंगलुरू के लिए रवाना किया गया. 

टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद मिली वॉर्निंग

सूत्रों की मानें तो विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय इस घटना की जांच कर रहा है. एयर इंडिया के A320neo विमानों में CFM के लीप इंजन लगे होते हैं. ऐसे में विमान के पायलटों को सुबह 9.43 बजे छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान के टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद एक इंजन में खराबी के बारे में चेतावनी मिली. सूत्रों ने बताया कि इंजन बंद होने के बाद पायलट सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर वापस मुंबई हवाईअड्डे पर उतर गया. 

घटना के संबंध में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "एयर इंडिया सुरक्षा को बहुत प्राथमिकता देता है और हमारे चालक दल इन स्थितियों से निपटने में अच्छी तरह से माहिर हैं. हमारी इंजीनियरिंग और रखरखाव टीमों ने तुरंत इस मुद्दे को देखना शुरू कर दिया था." प्रवक्ता ने कहा, "विमान बदलने के बाद निर्धारित उड़ान यात्रियों के साथ बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी."

यह भी पढ़ें -

नवजोत सिद्धू के खिलाफ फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने संस्कृत के श्लोक का किया खास जिक्र, जानें इसके मायने..

"पंजाब में केंद्रीय सुरक्षा बल भेजने की मांग केंद्र ने मानी, 2 हजार जवान होंगे तैनात," अमित शाह से मिलकर बोले CM भगवंत मान

VIDEO: दिल्‍ली स्थित मीसा भारती के घर CBI रेड के दौरान लालू प्रसाद यादव भी मौजूद: सूत्र

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: