क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल (Cricket World Cup final) से पहले भारतीय वायुसेना (AIF) की सूर्यकिरण टीम (Suryakiran team) हवाई करतब दिखाएगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को फाइनल मैच से ठीक पहले दस मिनट का ऐरोबेटिक्स शो होगा. सूर्यकिरण की हॉक विमानों की टीम नौ एयरक्राफ्ट के साथ आसमान में रोमांचकारी करतब दिखाएगी.
इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप मैच से पहले वायुसेना के विमान उड़ेंगे. यह शो दर्शकों में उत्साह और जोश भरेगा.
Guess What ...!!#suryakiran #aerobatic #team #india #iaf #indianairforce #gujarat
— Suryakiran Aerobatic Team (@Suryakiran_IAF) November 16, 2023
#ahmedabad #riverfront #fighterjets #fighteraircraft #hawk #fighterpilot #aviation #aviationlovers #airtoairphotography #aviationphotography #cwc23 #icc #teamindia #blueskies #happylandings pic.twitter.com/asVo8Voqqm
सूर्यकिरण जैसी टीम दुनिया के चुनिंदा देशों के पास है. विमानों से हवा में करतब दिखाना आसान नहीं होता. इसके लिए प्रशिक्षित पायलट और हुनर की जरूरत होती है. थोड़ी सी भी चूक की कोई गुंजाइश नहीं होती. करतबों के दौरान सेकेंड में फैसले लेने होते हैं.
You're not ready for this big spectacle on Sunday.
— Ishan Joshi (@ishanjoshii) November 17, 2023
Team Suryakiran Show! #NarendraModiStadium #WorldcupFinal #INDvsAUS pic.twitter.com/k9M2Yy94AZ
हॉक विमान करतब तो दिखाते ही हैं उनसे रंगीन धुंआ भी निकलता है, जो आकाश रंगों से भर देता है. सूर्यकिरण टीम 1996 में बनी थी. यह टीम वायुसेना की ब्रांड एम्बेसडर है. भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है.
सबकी बस यही चाह है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी थामे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं