भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एमआई-17 हेलीकॉप्टर (MI 17 Helecopter) में तकनीकी खराबी आने के बाद इसे पूर्वी अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में आपात स्थिति में उतारा गया. रक्षा सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर दो पायलट और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे. सूत्रों ने कहा कि उनमें से पांचों सुरक्षित हैं और वे मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.
C-130J में PM मोदी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने IAF के इस विमान से पहुंचे प्रधानमंत्री
जानकारी के मुताबिक राज्य के लोहित सेक्टर में आपात स्थिति में उतरा हेलीकॉप्टर रखरखाव (मेंटीनेंस) उड़ान पर था. सूत्रों ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए जाएंगे.
#WATCH video of the Indian Air Force Mi-17 helicopter that crash-landed near a helipad in Eastern Arunachal Pradesh today with two pilots and three crew members. All of them are safe with minor injuries.
— ANI (@ANI) November 18, 2021
(Source: a local person) pic.twitter.com/cTUbzZRT3J
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के पटनीटॉप के नजदीक शिव गढ़ धर इलाके की पहाड़ियों पर सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सितंबर में दो पायलट की मौत हो गई थी. उससे पहले पठानकोट के नजदीक रणजीत सागर बांध के पास सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें दो पायलट की मौत हो गई थी.
मध्य प्रदेश के भिंड में वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, पायलट सुरक्षित
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं