हाल ही में मुंबई में एक एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. मुंबई हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करने के अगले दिन से ही Beechcraft VT-JIL विमान का लैंडिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो की अवधि 2 मिनट की है.
जेट सर्व एयर एम्बुलेंस दो क्रू मेंबर्स, एक मरीज और उनके एक रिश्तेदार को ले जा रही थी. इनके अलावा उनके साथ एक डॉक्टर भी था. लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से रात 9:09 बजे मुंबई में एक एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लैंड करते समय विमान में से किस तरह चिंगारी निकल रही है और तेज आवाजें आ रही हैं. लेकिन हवाई अड्डे ने अपनी कोशिशों से रनवे पर विमान को आग पकड़ने से रोक लिया.
#Maharashtra: Air ambulance with a patient onboard made an emergency landing at the Mumbai airport last evening after losing a wheel during take-off from Nagpur. pic.twitter.com/6DKQffRFbW
— NDTV (@ndtv) May 7, 2021
वीडियो में इमरजेंसी टीम जैसे- आग, बचाव और मेडिकल स्टाफ को यात्रियों और क्रू मेंबर को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए काम करते देखा जा सकता है. बता दें कि जेट सर्व एविएशन सी-90 विमान नागपुर से एम्बुलेंस उड़ान के रूप में काम कर रहा था.
विमान ने जैसे ही नागपुर से उड़ान भरी तो उसका एक पहिया अलग हो गया और जमीन पर गिर गया, जिससे मजबूर होकर पायलट को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी. राहत की बात यह है कि विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
विमान की सफल एमरजेंसी लैंडिंग की सिविल एविएशन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रशंसा की है.
A Jet Serve Ambulance with a patient onboard lost a wheel during takeoff from Nagpur. Showing immense presence of mind Capt Kesari Singh belly landed the aircraft on foam carpeting in Mumbai. All onboard are safe. Commendable effort by @DGCAIndia @CSMIA_Official & other agencies. pic.twitter.com/aelehUB7DS
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) May 6, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं