तमिलनाडु से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) सांसद एम थंबी दुरै को बुधवार को सर्वसम्मति से लोकसभा का नया उपाध्यक्ष चुन लिया गया।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अनुमोदन किया। कांग्रेस सहित करीब सभी पार्टियों ने उनके चयन के प्रस्ताव का समर्थन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके चुनाव के बाद उन्हें बधाई देते हुए कहा, वह एक शिक्षाविद, कार्यकर्ता और कृषक भी हैं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि सरकार आपके साथ पूरा सहयोग करेगी।
थंबी दुरै ने मंगलवार को इस पद के लिए नामांकन किया था। कांग्रेस सहित सभी बड़ी पार्टियों ने एआईएडीएमके नेता को समर्थन दिया है।
संसद के निचले सदन में एआईएडीएमके के पास 37 सांसद हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बाद संख्या बल में यह तीसरी बड़ी पार्टी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं