नई दिल्ली:
बजरंग दल ने दावा किया है कि आगरा में उसके कार्यक्रम में 60 परिवारों ने हिंदू धर्म कबूला है। बजरंग दल का दावा है कि उसके कार्यक्रम में तकरीबन 250 लोगों ने धर्म-परिवर्तन किया।
इनमें से ज़्यादातर लोग बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। दरअसल बजरंग दल घर वापसी के नाम से एक कार्यक्रम चला रहा है और उसका दावा है कि बड़ी संख्या में लोग वापस हिंदू धर्म में लौट रहे हैं।
कार्यक्रम में शामिल लोगों का दावा है कि वो मुस्लिम थे और अब उन्होंने हिंदू धर्म कबूल कर लिया है।
उधर, बीएसपी नेता मायावती ने कहा है कि इसके पीछे सांप्रदायिक ताकतों का हाथ है। इसके जवाब में बीजेपी सांसद विनय कटियार का कहना है कि मायावती के विचार उनके निजी विचार हो सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
धर्म परिवर्तन, आगरा में धर्म परिवर्तन, हिन्दू धर्म, मुस्लिम धर्म, Religion Conversion, Conversion In Agra, Hindu Religion, Muslim Religion