सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. खासकर बिहार में युवा केंद्र की नई योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश के जहानाबाद, नवादा, कैमूर, छपरा, मोतिहारी और सहरसा में प्रदर्शन की खबर सामने आ रही है. वहीं, कई जिलों में रेल के डब्बों में भी आग लगाई गई है. जहानाबाद युवाओं ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में काको मोड़ के समीप आगजनी कर एनएच-83 और एनएच-110 को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की. इधर, कुछ युवा रेलवे ट्रैक पर धरना दिया, जिससे पटना-गया रेललाइन पर आवागमन बाधित हो गई.नवादा में बीजेपी विधायक अरुणा देवी पर हमला हुआ है तो वहीं गोपालगंज में गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को आग के हवाले किया गया है.
जहानाबाद में ट्रैक जाम कर रहे छात्रों ने ट्रेन पर पथराव किया है. इस घटना में कई लोगों को चोटें आईं हैं. पत्थरबाजी जहानाबाद स्टेशन के समीप हुई, जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को खदेड़ कर रेलवे ट्रैक को खाली कराया. इधर नवादा, आरा और सहरसा में भी रेवले स्टेशन और सड़क पर युवाओं का प्रदर्शन जारी है. आरा में युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर हुड़दंग मचाया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें खदेड़ दिया.
इधर, सहरसा में सेना भर्ती की परीक्षा रद्द होने और आयुसीमा कम करने के विरोध में अभ्यर्थियों ने ट्रेन रोक विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने दिल्ली जाने वाली क्लोन हमसफर, वैशाली सुपरफास्ट और पटना जाने वाली राजरानी सुपरफास्ट ट्रेन को घंटों से रोक रखा है. वहीं, कैमूर जिले में युवाओं के प्रदर्शन की खबर आ रही है. जिले के भभुआ रोड स्टेशन पर युवाओं द्वारा ट्रेनों में तोड़फोड़ की जा रही. पथराव के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस के कई शीशे टूट गए हैं. प्रदर्शकारियों द्वारा ट्रेन की बोगी में आग भी लगाई गई है. बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर, बेगूसराय में प्रदर्शन की खबरें सामने आईं थी.
बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी युवाओं का प्रदर्शन जारी है. पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर में सैकड़ों की संख्या में युवा सुबह से प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हल्के बल का प्रयोग कर सबको खदेड़ दिया.
Here are the Live Updates Over Protests Against Agnipath Scheme :
गोपालगंज में आंदोलनकारियों ने सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है. यहां ट्रेन की कई बोगियों को जला दी गईं. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार यात्रियों ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई है. ट्रेन को आग के हवाले किए जाने के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. थावे- छपरा रेलखंड पर हुए इस घटना के बाद से रेल पुलिस ने पूरे रेलवे स्टेशन और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाते हुए हाई अलर्ट जारी किया है.
केंद्रीय अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार के कई जिलों में युवाओं का प्रदर्शन जारी है. युवा रेल ट्रैक पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस कारण अब तक 28 ट्रेनों के परिचालन प्रभावित हो गए हैं. इनमें जहानाबाद में पांच, बक्सर में एक, आरा में दो, बरूणा में एक, नवादा में एक, सहरसा में 10, दलसिंहसराय में दो, नारायणपुर में दो, खगड़िया में एक और थानाबिहपुर में तीन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.
आदरणीय @rajnathsingh जी,
- Varun Gandhi (@varungandhi80) June 16, 2022
'अग्निपथ' योजना को लेकर देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं।
युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करे।
जिससे देश की युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग सही दिशा में हो सके। pic.twitter.com/6UkcR4FEBJ
आरजेडी ने ट्वीट कर कहा, " रक्षा मंत्री ठाकुर राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, गिरिराज सिंह, भुपेंद्र यादव, सिंधिया सहित मोदी सरकार के सभी मंत्रियों को सबसे पहले अपने बेटा-बेटी को अग्निपथ के 'अग्निवीर' बनाकर देश के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए."
रक्षा मंत्री ठाकुर राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, गिरिराज सिंह, भुपेंद्र यादव, सिंधिया सहित मोदी सरकार के सभी मंत्रियों को सबसे पहले अपने बेटा-बेटी को #अग्निपथ के 'अग्निवीर' बनाकर देश के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए।
- Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 16, 2022
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना पर दोबारा से विचार करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " सेना में काफी लंबे समय तक भर्ती लंबित रखने के बाद अब केंद्र ने सेना में 4 वर्ष अल्पावधि वाली 'अग्निवीर' नई भर्ती योजना घोषित की है, उसको लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट और आक्रोशित है. वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं. इनका मानना है कि सेना व सरकारी नौकरी में पेंशन लाभ आदि को समाप्त करने के लिए ही सरकार सेना में जवानों की भर्ती की संख्या को कमी के साथ-साथ मात्र चार साल के लिए सीमित कर रही है, जो घोर अनुचित तथा गरीब व ग्रामीण युवाओं व उनके परिवार के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है. देश में लोग पहले ही बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकार की गलत नीतियों व अहंकारी कार्यशैली आदि से दुःखी व त्रस्त हैं, ऐसे में सेना में नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में फैली बेचैनी अब निराशा उत्पन्न कर रही है. सरकार तुरन्त अपने फैसले पर पुनर्विचार करे, बीएसपी की यह मांग है."
2. इनका मानना है कि सेना व सरकारी नौकरी में पेंशन लाभ आदि को समाप्त करने के लिए ही सरकार सेना में जवानों की भर्ती की संख्या को कमी के साथ-साथ मात्र चार साल के लिए सीमित कर रही है, जो घोर अनुचित तथा गरीब व ग्रामीण युवाओं व उनके परिवार के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है।
- Mayawati (@Mayawati) June 16, 2022
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी युवाओं का प्रदर्शन जारी है. सैकड़ों की संख्या में युवा सुबर से प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हल्के बल का प्रयोग कर सबको खदेड़ दिया. इधर, प्रदर्शन कर रहे युवा ने केंद्र की अग्निपथ योजना को ड्रामा बताया.
बिहार के छपरा में भी सेना बहाली के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन की खबर सामने आई है. यहां सैकड़ों युवा योजना के विरोध में सड़क पर उतरे और टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बस में तोड़फोड़ भी की.
#WATCH | Bihar: Youth demonstrate in Chhapra, burn tyres and vandalise a bus in protest against the recently announced #AgnipathRecruitmentScheme pic.twitter.com/Ik0pYK26KY
- ANI (@ANI) June 16, 2022
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा है. तेजस्वी ने कहा, " 2022 तक 80 करोड़ को नौकरी-रोजगार देने का इनका "संकल्प" था. अब वर्षों बाद अग्निपथ संविदा नहीं बल्कि शिक्षित युवाओं के लिए सेना में एक तरह से NAREGA स्कीम लागू की गई है. इनके वादों, जुमलों और इरादों को तो छोड़िए, जब प्रचंड बहुमत की सरकार के "संकल्प" का यह हश्र है तो बाकी का क्या?"
इधर, बिहार के मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने पूरे मामले में केंद्र सरकार को घेरा है, पार्टी की ओर से ट्वीट कर कहा गया, " देश के युवाओं के भविष्य में अंगारे बिछाना ही बीजेपी की एनडीए सरकार की सुनहरी अग्निपथ भर्ती योजना है. ऐसी योजनाओं के माध्यम से बीजेपी चुपचाप पूंजीपतियों के समक्ष सेनाओं का आत्मसमर्पण करवा रही है."
बिहार के कैमूर जिले में युवाओं के प्रदर्शन की खबर आ रही है. जिले के भभुआ रोड स्टेशन पर युवाओं द्वारा ट्रेनों में तोड़फोड़ की जा रही. पथराव के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस के कई शीशे टूट गए हैं. प्रदर्शकारियों द्वारा ट्रेन की बोगी में आग भी लगाई गई है.
बिहार के सहरसा में सेना भर्ती की परीक्षा रद्द होने और आयुसीमा कम करने के विरोध में अभ्यर्थियों ने ट्रेन रोक विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने दिल्ली जाने वाली क्लोन हमसफर, वैशाली सुपरफास्ट और पटना जाने वाली राजरानी सुपरफास्ट ट्रेन को घंटों से रोक रखा है. पटरी पर तिरंगा लगा अभ्यर्थी केंद्र सरकार के विरोध में लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. सहरसा जंक्शन पर ऐहतियात के लिए आरपीएफ के जवान और बिहार पुलिस के बल मुस्तैद हैं.
ये दृश्य आज के आरा स्टेशन का हैं जहां छात्र सेना में भर्ती के नये नियम के विरोध में आज दूसरे दिन भी प्रदर्शन कर रहे हैं @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/fCrPrvQmE8
- manish (@manishndtv) June 16, 2022
आरा स्टेशन पर उग्र छात्रों को हटाने के लिए आश्रु गैस के गोले देखिए अब दागे जा रहे हैं @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/s0YP3bq1Tx
- manish (@manishndtv) June 16, 2022
अग्निपथ योजना के विरोध में नवादा में युवाओं ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने नवादा के प्रजातंत्र चौक के समीप टायर जलाकर विरोध किया. पुलिस प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.