'अग्निपथ' योजना को लेकर पीएम मोदी से तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनके आवास जाकर मुलाकात की है. इसे अहम मुलाकात माना जा रहा है. इससे पहले तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कई बार भेंट की है. सरकार की ओर से अग्निपथ योजना में युवाओं के विरोध को देखते हुए कई अहम रियायतों का ऐलान भी किया गया है. (Agnipath recruitment scheme) को लेकर युवाओं के अलावा कई राजनीतिक दलों के विरोध के बीच प्रधानमंत्री से यह मुलाकात की है. हालांकि विरोध के सुरों के बीच सरकार लगातार इस योजना का बचाव कर रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी एक इंटरव्यू में इस योजना के फायदे गिनाए हैं. उन्होंने साफ किया है कि ये योजना वापस नहीं ली जाएगी.
विरोध के बीच सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए कई रियायतों का ऐलान भी किया है. इसमें आयु वर्ग सीमा में छूट भी शामिल है. इसके अलावा अर्धसैनिक बलों में अग्निवीरों के लिए अतिरिक्त कोटा रखने का वादा भी किया गया है.महिंद्रा ग्रुप समेत कई कारोबारी संगठनों ने भी अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की बात कही है. गौरतलब है कि चार साल तक सेना में युवाओं को काम करने का मौका देने वाली अग्निपथ योजना को लेकर यूपी, बिहार, पंजाब समेत कई राज्यों में हिंसा देखने को मिली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं