अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ हरियाणा (Haryana) में प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों ने महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन (Mahendragarh Railway Station) के बाहर शनिवार को एक वाहन को आगे के हवाले कर दिया. वहीं, 50 से अधिक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने पड़ोसी राज्य पंजाब (Punjab) में लुधियाना रेलवे स्टेशन में घुसकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. महेंद्रगढ़ के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवाओं के एक समूह ने एक पिक-अप वैन को आग के हवाले कर दिया और तोड़फोड़ की.
सेना में भर्ती की नई योजना के खिलाफ महेंद्रगढ़ में पिछले कुछ दिनों से जोरदार प्रदर्शन हो रहा है. रेलवे स्टेशन से लगे आवासीय भवन में रहने वाले एक रेलवे इंजीनियर ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारी उनके परिसर के अंदर घुस गये और कार्यालय, व एक जेनरेटर सेट को नुकसान पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: "अग्निपथ को भी वापस लेना ही पड़ेगा"- राहुल और प्रियंका गांधी ने प्रदर्शनों के बीच योजना पर जताया विरोध
पुलिस ने बताया कि पंजाब में कपड़े से अपना चेहरा ढंके हुए 50 से अधिक युवाओं का एक समूह लुधियाना रेलवे परिसर में घुस गया. उनमें से कुछ के हाथों में डंडे थे और उन्होंने कांच की खिड़कियों और टिकट काउंटर को तोड़ दिये. वहीं जालंधर में युवाओं ने एक मार्च निकाला और बाद में प्रदर्शन किया. उन्होंने राम मंडी चौक से पीएपी चौक तक मार्च कर राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया. उन्होंने केंद्र से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की.
इससे पहले शुक्रवार को सेना में नौकरी के आकांक्षी युवाओं ने केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ होशियारपुर में प्रदर्शन किया था. इस बीच, अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है. युवाओं ने सोनीपत में प्रदर्शन किया और रोहतक-पानीपत राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया. कैथल में उन्होंने मार्च निकाला जबकि फरीदाबाद और जींद में भी प्रर्दशन किये. उल्लेखनीय है कि हरियाणा के रेवाड़ी, चरखी दादरी, गुरुग्राम और पलवल जैसे जिलों से रक्षा बलों में काफी संख्या में युवा भर्ती होते हैं.
ये भी पढ़ें: 'आगजनी करने वालों के लिए हमारे पास कोई जगह नहीं', 'अग्निपथ' हिंसा पर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने NDTV से कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं