नई दिल्ली:
केंद्र सरकार की राज्य मंत्री और एनसीपी सांसद अगाथा संगमा ने जगदलपुर में आदिवासियों की एक सभा में कहा कि उनके पिता राष्ट्रपति पद के काबिल उम्मीदवार हैं और उन्हें जो समर्थन मिल रहा है वह उनके आदिवासी होने के चलते नहीं, बल्कि उनकी योग्यता की वजह से मिल रहा है।
अगाथा ने इस सभा में पीए संगमा की उम्मीदवारी को नैतिक समर्थन देने की बात भी कही। संगमा की उम्मीदवारी के बाद सबकी निगाहें अगाथा पर रही हैं और एनसीपी कह चुकी है कि अगर अगाथा ने पार्टी लाइन छोड़कर पिता का समर्थन किया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है लेकिन जगदलपुर में अगाथा शायद पार्टी लाइन भूलती दिखीं।
अगाथा ने इस सभा में पीए संगमा की उम्मीदवारी को नैतिक समर्थन देने की बात भी कही। संगमा की उम्मीदवारी के बाद सबकी निगाहें अगाथा पर रही हैं और एनसीपी कह चुकी है कि अगर अगाथा ने पार्टी लाइन छोड़कर पिता का समर्थन किया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है लेकिन जगदलपुर में अगाथा शायद पार्टी लाइन भूलती दिखीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Agatha Sangma, Agatha On PA Sangma, अगाथा संगमा, पीए संगमा पर अगाथा, President Poll, राष्ट्रपति चुनाव