विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2015

हंगामे के बाद एयर इंडिया की सफाई, मेन्‍यू से नहीं हटाया गया नॉनवेज भोजन

हंगामे के बाद एयर इंडिया की सफाई, मेन्‍यू से नहीं हटाया गया नॉनवेज भोजन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उसने अपनी 60 से 90 मिनट की घरेलू उड़ानों में मांसाहारी भोजन परोसना बंद नहीं किया है, बल्कि इससे पहले भी कम दूरी की उड़ानों में मांसाहारी भोजन नहीं परोसा जाता था।

विमानन कंपनी ने स्पष्ट किया कि 90 मिनट से कम की उड़ान में पहले भी शाकाहारी खाना मिलता था। सभी नियम पहले जैसे ही हैं, केवल ठंडे शाकाहारी स्नैक्स की जगह गर्म शाकाहारी भोजन परोसने का फैसला किया गया है।

एयर इंडिया ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, '60 से 90 मिनट की घरेलू उड़ान की इकॉनॉमी क्लास में अब गर्म शाकाहारी खाना मिलेगा। यह नियम एक जनवरी, 2016 से लागू किया जाएगा।'

एयर इंडिया के इस फैसले के बाद देशभर में बहस छिड़ गई थी और कई लोगों ने इस फैसले की आलोचना की थी।

एयर इंडिया ने साथ ही कहा, 'यात्रियों की प्रतिक्रिया के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। हालांकि 90 मिनट से लंबी दूरी की उड़ानों में पहले की ही तरह शाकाहारी और मांसाहारी भोजन दोनों का विकल्प मौजूद रहेगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, राष्ट्रीय विमानन कंपनी, मांसाहारी भोजन, मेन्‍यू, नॉनवेज भोजन, Air India, National Airlines, Non-vegetarian Food, Menu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com