विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

पीएम मोदी के आह्वान के बाद पंजाब में गोरक्षा दल के प्रमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पीएम मोदी के आह्वान के बाद पंजाब में गोरक्षा दल के प्रमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: पंजाब के राजपुरा थाने में पंजाब के गोरक्षा दल के प्रमुख सतीश कुमार के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है। सतीश कुमार पर गोरक्षा के नाम पर ट्रक ड्राइवरों की पिटाई का आरोप है। सतीश पर छह अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में दो और लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ हुआ है।

पुलिस ने गोरक्षा के नाम पर ट्रक ड्राइवरों की पिटाई के सोशल मीडिया पर चल रहे कई वीडियो को देखते हुए कार्रवाई की है। पिछले कुछ हफ़्तों में पंजाब के हाइवे पर गोरक्षकों ने काफ़ी हंगामा मचाया है। वे लगातार ट्रकों पर ज़ोर आजमाइश कर रहे हैं और पुलिस तमाशबीन बनी है जिसका असर पंजाब में क़ारोबार पर पड़ा है।

पंजाब  के गोरक्षा दल के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि हम लोग ये किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करेंगे उनका यही हश्र होगा हमारे ऊपर जो भी कार्रवाई होगी उसको हम भुगतने के लिए हर समय तैयार हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, राजपुरा थाना, गोरक्षा दल, सतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Punjab, Rajpura Police Station, Satish Kumar, Prime Minister Narendra Modi, Gauraksha Dal, Gauraksha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com