विज्ञापन

पीएम मोदी के बाद अमित शाह ने भी अरविंद केजरीवाल पर किया "शीशमहल" हमला

केजरीवाल पर पीएम मोदी ने दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान AAP की आलोचना करते हुए हमला किया था, इसके बाद अमित शाह ने भी इसी मुद्दे पर केजरीवाल को निशाना बनाया.

पीएम मोदी के बाद अमित शाह ने भी अरविंद केजरीवाल पर किया "शीशमहल" हमला
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शनिवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर कथित रूप से फिजूलखर्ची करने का आरोप लगाया. अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने लगभग 10 साल के कार्यकाल में राजधानी की आधारभूत संचरनाओं को सुधारने के बजाय खुद के लिए ‘‘शीश महल'' बनवाया. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को इसका हिसाब देना होगा.

अमित शाह ने नई दिल्ली नगर निगम द्वारा कामकाजी महिलाओं के लिए स्थापित छात्रावास ‘सुषमा भवन' के उद्घाटन के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल (मुख्यमंत्री के तौर पर) के आधिकारिक आवास में इस्तेमाल की गई कई महंगी चीजों के नाम गिनवाए और कहा कि उन्होंने तो इनमें से कई चीजों के नाम तक नहीं सुने हैं.

उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल राजनीति में आए थे तो उन्होंने कसम खाई थी कि सरकारी कार या बंगला नहीं लेंगे और एक नए प्रकार की राजनीति का आगाज करेंगे. गृह मंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन ‘आप' नेता का एक, दो, तीन या चार बंगलों से मन नहीं भरा और उन्होंने दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रुपये खर्च कर 50,000 वर्ग गज जमीन पर ‘शीश महल' बनवाया.''

केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान अपने आधिकारिक आवास की साजसज्जा पर किए गए खर्च को लेकर बीजेपी के निशाने पर रहे हैं. पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री के आवास को ‘शीश महल' करार देते हुए उन पर हमलावर रही है.

अमित शाह ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्लीवासियों को पानी की आपूर्ति करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं बनाई, लेकिन केजरीवाल के ‘‘चार सदस्यीय परिवार के लिए 14 करोड़ रुपये का पानी संयंत्र लगाया गया.''

उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल जी, आपको दिल्ली की जनता को हिसाब देना होगा. वे आपसे जवाब मांग रहे हैं.''

गृह मंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘जब केजरीवाल मुख्यमंत्री आवास में रहते थे, तब डिजाइनर मार्बल पर छह करोड़ रुपये, आधुनिक पर्दों पर छह करोड़ रुपये, स्वचालित दरवाजों पर 70 लाख रुपये, कालीनों पर 50 लाख रुपये और स्मार्ट टीवी पर 64 लाख रुपये खर्च किए गए.''

शाह ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर सुझाव दिया था कि उन्हें दिल्ली के लोगों को ‘‘शीश महल'' के दर्शन कराने चाहिए, ताकि वे देख सकें कि उनके मुख्यमंत्री किस तरह के घर में रहते हैं.

केंद्रीय मंत्री शाह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने घोटालों के अलावा कुछ नहीं किया, चाहे शराब नीति घोटाला हो, मोहल्ला क्लीनिक घोटाला हो, सीसीटीवी कैमरे और बस खरीद में घोटाला हो.

शाह ने दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज की विरासत का भी जिक्र किया और उन्हें ‘‘तेजतर्रार विपक्षी नेता'' बताया। उन्होंने विभिन्न प्रमुख मंत्रालयों में सुषमा की सेवा की सराहना की. शाह ने इस बात पर जोर दिया कि विदेश और स्वास्थ्य मंत्रालयों में सुषमा के योगदान को भारत के संसदीय इतिहास में याद किया जाएगा, वहीं केजरीवाल की विरासत भ्रष्टाचार और स्वार्थ से कलंकित रहेगी.

अमित शाह के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘आप' की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अमित शाह से मिलने पहुंचे बच्चे यह बताने गए थे कि उन्हें स्कूल जाने से कितना डर ​​लगता है.

कक्कड़ ने दावा किया, ‘‘स्कूल बंद करने की लगातार धमकियां मिल रही हैं और यहां तक ​​कि दिल्ली में दो स्कूलों के बाहर बम विस्फोट भी हो चुके हैं. ये बच्चे अपनी बहनों के देर शाम घर पहुंचने के बारे में अपना डर ​​व्यक्त करने गए थे, क्योंकि दिल्ली में रोजाना बलात्कार की तीन-चार घटनाएं होती हैं.''

कक्कड़ ने कहा कि अमित शाह को इन बच्चों की दुर्दशा का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए और इसके बजाय दिल्ली के लोगों द्वारा बीजेपी को दी गई एक जिम्मेदारी, यानी कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com