विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2023

'मैं भी केजरीवाल हस्ताक्षर' अभियान के बाद AAP अब दिल्ली में करेगी जन संवाद: संदीप पाठक

आम आदमी पार्टी 'मैं भी केजरीवाल हस्ताक्षर' अभियान के बाद अब दिल्ली में जन संवाद करेगी. दिल्ली में 4 जनवरी से ये अभियान शुरू होगा, जिसमें "आप" के सभी मंत्री, विधायक और पार्षद होंगे शामिल.

'मैं भी केजरीवाल हस्ताक्षर' अभियान के बाद AAP अब दिल्ली में करेगी जन संवाद: संदीप पाठक
हमें डोर-टू-डोर कैंपेन की तरह ही जन संवाद अभियान को भी सफल बनाना है: संदीप पाठक
नई दिल्‍ली:

आम आदमी पार्टी का "मैं भी केजरीवाल" हस्ताक्षर अभियान शनिवार को खत्म हो गया. यह अभियान 1 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक चला. आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने डोर-टू-डोर कैंपेन की सफलता और 4 जनवरी से शुरू होने वाले "मैं भी केजरीवाल" जन संवाद अभियान की ट्रेनिंग को लेकर पार्टी मुख्यालय में बैठक बुलाई. बैठक में आम आदमी पार्टी के मंत्री इमरान खान, प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक दिलीप पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक जरनैल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक कुलदीप कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक ऋतुराज झा, प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक राजेश गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक गुलाब सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह तोमर समेत दिल्ली के सभी विधायक शामिल हुए. इनके अलावा आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव और अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बैठक में मौजूद रहे. 

जन संवाद अभियान पूरी दिल्ली में 4 जनवरी 2024 से होगा शुरू

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा, "मैं आप सबको बधाई देना चाहता हूं कि आपने "मैं भी केजरीवाल" हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हमारे डोर-टू-डोर अभियान को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. हमारी पार्टी दिल्ली में घर-घर तक पहुंचने में कामयाब रही है. हमने जितना सोचा था इस अभियान को उससे कहीं ज्यादा सफलता प्राप्त हुई है. इस सफलता को और बड़ा बनाने के लिए अब हम दिल्ली में "मैं भी केजरीवाल जन संवाद" अभियान शुरू करने जा रहे हैं. जन संवाद अभियान पूरी दिल्ली में 4 जनवरी 2024 से शुरू होगा. जन संवाद में आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री, विधायक और पार्षद हिस्सा लेंगे. "मैं भी केजरीवाल" हस्ताक्षर अभियान की तरह ही हम सब लोगों को मिलकर जन संवाद अभियान को भी सफल बनाना है. जन संवाद में हमें दिल्ली के ज्यादा से ज्यादा लोगों की उपस्थिति दर्ज करानी है."

Latest and Breaking News on NDTV

राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने आगे कहा कि "मैं भी केजरीवाल" हस्ताक्षर अभियान को दिल्ली के लोगों से भरपूर प्यार और समर्थन प्राप्त हुआ है. दिल्ली के लोगों का कहना है कि मोदी सरकार हमारे मुख्यमंत्री को जेल के अंदर बंद करने के लिए यह सभी षड्यंत्र रच रही है. हम अपने मुख्यमंत्री को किसी भी हालत में गिरफ्तार नहीं होने देंगे. जो अच्छे काम हमारे लिए अरविंद केजरीवाल ने किए हैं वह काम किसी और मुख्यमंत्री ने नहीं किए. हम अपने मुख्यमंत्री से बहुत प्यार करते हैं, उन्हें हमने दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना है.

अगर हमारे मुख्यमंत्री गिरफ्तार होते हैं, तो केजरीवाल जी को किसी भी हालत में अपना इस्तीफा नहीं देना चाहिए. उन्हें जेल से ही सरकार चलानी चाहिए. अगर मोदी सरकार हमारे मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लेती है, तो उनके साथ हम भी जेल में जाएंगे- संदीप पाठक

अरविंद केजरीवाल को खत्म करने के लिए षड्यंत्र

डॉक्टर संदीप पाठक ने आगे कहा कि हमारे नेताओं ने दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों को मोदी सरकार की तानाशाही से अवगत कराया. हमने दिल्ली के लोगों को बताया कि किस तरीके से मोदी सरकार आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खत्म करने के लिए षड्यंत्र रच रही है. हमने लोगों को बताया कि आज जो भी मोदी सरकार से सवाल पूछता है या तो उसको सस्पेंड कर दिया जाता है या फिर उसे सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है? भाजपा केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने के बाद पार्टी को तोड़ना चाहती है. मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि ना हम पहले कभी झुके थे और ना हम आगे कभी झुकेंगे. अगर हमारे सारे नेताओं को जेल के अंदर बंद कर दिया जाएगा, तब भी हम ईमानदारी और सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे. मैं भी केजरीवाल हस्ताक्षर अभियान की आज पूरी दिल्ली में चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com