राष्ट्रीय पार्टी का रुतबा हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) के अब कई राज्यों पर नज़र गड़ाए हुए हैं. पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए AAP संयोजक केजरीवाल जल्द ही कई राज्यों का दौरा करेंगे. केजरीवाल कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान, और मध्यप्रदेश के दौरे पर जाएंगे. जानकारी के अनुसार, मार्च में आम आदमी पार्टी कई राज्यों में अपने चुनावी अभियान का आगाज़ करेंगे. वे 4 मार्च को कर्नाटक, 5 मार्च को छत्तीसगढ़, 13 मार्च को राजस्थान और 14 मार्च को मध्यप्रदेश के दौरे पर रवाना होंगे.
दरअसल, आम आदमी पार्टी चार राज्यों दिल्ली, पंजाब, गोवा और गुजरात में राज्य स्तर की पार्टी के तौर पर मान्यता प्राप्त कर चुकी है. नियम के मुताबिक, अगर कोई पार्टी चार राज्यों में स्टेट पार्टी का दर्जा हासिल कर ले तो उसको राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल हो जाता है. स्टेट पार्टी या राज्य स्तर की पार्टी बनने के लिए किसी भी पार्टी को राज्य के विधानसभा चुनावों में या तो 3 प्रतिशत सीटें हासिल हों, या दो सीटें और 6 प्रतिशत वोट एक साथ हासिल हों, या फिर 8 प्रतिशत वोट हासिल होनी चाहिए. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में 12.92 फीसदी वोट हासिल किए हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी को गुजरात में राज्य स्तर की पार्टी के तौर पर मान्यता मिली है और इसी के साथ आम आदमी पार्टी को चुनाव आयोग की तरफ से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं